Amit Malviya case : RSS के शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय पर लड़कियां बुलाने लगाया आरोप, फिर मांगी माफी

Amit Malviya case : भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं। अमित मालवीय आरएसएस के शांतनु सिन्हा के फेसबुक पोस्ट को लेकर ट्रोल किए जा रहें हैं। इस पोस्ट में उनपर लड़कियों का शोषण करने के आरोप लगा है। इस पर उन्होंने शांतनु सिन्हा को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा था। नोटिस मिलते ही शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय से माफी मांगी है।

क्यों ट्रोल हो रहें अमित मालवीय (Amit Malviya case)

दरअसल, आरएसएस पदाधिकारी शांतनु सिन्हा ने फेसबुक पर अमित मालवीय (Amit Malviya case) को लेकर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बीजेपी के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय पर होटल में लड़कियां बुलाने का आरोप लगाया था। उनके इस पोस्ट को आधार बनाकर कांग्रेस कि सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को महिला विरोधी बता दिया। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी से पूछा कि महिला आयोग ने इस मामले में अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया।

शांतनु ने पोस्ट में क्या लिखा था (Shantanu Sinha viral Post)

शांतनु सिन्हा ने 7 जून को फेसबुक पोस्ट में बंगला भाषा में अमित मालवीय पर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था, “क्या कोलकाता के फाइव स्टार होटल में अमित मालवीय सुंदर बंगाली लड़कियों का इंतज़ार कर रहें हैं ? बंगला भाषा में लिखे गए उनके इस पोस्ट के हिंदी भाषा के अनुवाद ने मालवीय पर बंगाल के अध्यक्ष पद के लिए लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगा दिया।

मालवीय ने शांतनु को भेजा मानहानि का नोटिस

शांतनु सिन्हा आरएसएस के पदाधिकारी हैं। वह पेशे से हाईकोर्ट के वकील हैं। इनके बड़े भाई राहुल सिन्हा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। शांतनु सिन्हा के पोस्ट की चर्चा जब सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल गई तो अमित मालवीय (Amit Malviya case) ने बड़ा एक्शन ले लिया। उन्होंने सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को बीजेपी को बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए शांतनु सिन्हा को मानहानि का नोटिस भेज दिया। जिसमें उन्होंने 10 करोड़ रुपये की मांग की है।

Also Read : Andhra Pradesh Capital Amravati : CM बनने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने तोड़ा 3 राजधानियों का सिद्धांत

शांतनु सिन्हा ने दी पोस्ट की सफाई (Amit Malviya case)

मानहानि का नोटिस मिलने के बाद शांतनु सिन्हा ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान का स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट को आधार बनाकर कांग्रेस बिजेपी को बदनाम कर रही है। उन्होंने अमित मालिया पर आरोप नहीं लगाया बल्कि उन्हें हनी ट्रैप में न फंसने की चेतावनी दी थी। शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय से माफी भी मांगी। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि उन्होंने गलत नहीं लिखा बस उनके पोस्ट का दुरुपयोग किया गया है। इसलिए वो पोस्ट नहीं डिलीट करेंगे।

Also Read : Modi Cabinet 2024 : मोदी के चार स्तंभ, इनमें एक है राजनीति का चाणक्य

शांतनु सिन्हा ने अमित मालवीय से मांगी माफी

अमित मालवीय (Amit Malviya case) को लेकर की गई टिप्पणी पर शांतनु सिन्हा ने स्पष्टीकरण करते हुए कहा, “मैं बताना चाहता हूं कि मेरे फेसबुक पोस्ट का उद्देश्य मालवीय को बदनाम करना नहीं था, बल्कि यह एक चेतावनी थी कि वह हनी ट्रैप में न फंसें। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रदीप जोशी और शिबप्रसाद को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई थी। इससे जुड़ा केस की जांच अभी भी जारी है।अगर मेरी पोस्ट से मालवीय को ठेस पहुंची और गलत व्याख्या के कारण मेरी पार्टी की छवि खराब हुई है तो इसका मुझे अफसोस है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *