अमरपाटन। एमपी के मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन जनपद पंचायत की महिला अध्यक्ष माया पांडे एवं सीईओं ओपी आस्थाना के बीच विवाद गहराता जा रहा हैं। महिला अध्यक्ष माया पांडे ने गुरूवार की देर रात थाना में पहुच कर सीईओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए है कि सीईओं आस्थाना ने उन्हे तरह-तरह की धमकी दे रहे है। उन्होने सुरक्षा की मांग भी उठाई है।
चल सकती है गोली
महिला जनपद अध्यक्ष ने थाना में शिकायत करते हुए आरोप लगाए है कि सीईओं ओपी आस्थाना उन्हे रात में फोन लगाए थें। उन्होने कहां कि मेरी शिकायत कर रही है। अगर मै अपनी औकात में आ गया तो कुछ भी हो सकता है। गोली भी चल सकती है। गोली टिकुरिया टोला में जनपद में कहां चलेगी, कौन चलाएगा मैं यह कुछ नही कह सकता हू। जनपद अध्यक्ष माया पांडे की शिकायत पर पुलिस ने सीईओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कलेक्टर ने बैठाई जांच
अमरपाटन जनपद अध्यक्ष एवं सीईओं ओपी आस्थाना के बीच चल रहे विवाद का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मैहर रानी बांटड ने 3 सदस्यी जांच दल बनाई हैं। यह जांच टीम पूरे मामले की जांच करके रिर्पोट कलेक्टर को सौपेगी। सीईओं ओपी आस्थाना को सतना जिला पंचायत कार्यालय अटैच किया गया है।
ऐसा है विवाद
जानकारी के तहत इस विवाद की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई, जब सामान्य सम्मेलन में सीईओ देर से पहुंचे। इस पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पास कर शासन से कार्रवाई की मांग की। बाद में जनपद अध्यक्ष के पति विनीत पांडे ने सीईओ के खिलाफ ईओडब्ल्यू में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत कर दी। इसकी जानकारी लगते ही भड़के सीईओ ने अध्यक्ष को फोन पर धमकी दी। बहरहाल पूरे मामले के जांच जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा की जा रही है और जांच के बाद ही पूरा विवाद स्पष्ट हो पाएगा।