Banned Dog Breeds In India: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 23 तरह की डॉग ब्रीड्स के इम्पोर्ट पर बैन लगाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि न सिर्फ इन डॉग ब्रीड्स के इम्पोर्ट को रोका जाए बल्कि इनकी ब्रेडिंग पर भी बैन लगाया जाए. बता दें कि सरकार ने ये फैसला एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपर्ट्स की एक कमेटी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट को रिपोर्ट सबमिट करने के बाद लिया है.
सरकार ने कहा है कि लोकल प्रशासन इन 23 तरह के डॉग ब्रीड्स की बिक्री और ब्रीडिंग के लाइसेंस-परमिट जारी न करे. जिनके पास इन ब्रीड्स के डॉग्स हैं उन्हें स्टरलाइज कर दें ताकि ब्रीडिंग न हो सके. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि 3 महीने के अंदर इस मामले में फैसला कर लें.
सरकार ने भारत में किन डॉग ब्रीड्स पर पाबन्दी लगा दी है
सबसे पहला नाम है रॉट विलर जो बेहद खूंखार माना जाता है. देश में रॉट विलर के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमे यह डॉग अपने ही मालिकों की जान ले चुका है. इसी क्रम में टोसा इनु, फिला ब्रजीलेरियो, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टैरियर, डोगो अर्जेन्टीनोम अमेरिकन बुलडॉग, कॉकेशियन, अक्बाश, टेरियर्स, कैंगल, बोजबोएल, रोडेशियन रीज़बैक, तोरनजैक, रशियन शेफर्ड, वुल्फ डॉग, मॉस्को गार्ड, केन कोर्सो, जैपनीज टोसा, मैस्टिफ, केनेरिओ, बैनडॉग और पिटबुल टेरियर शामिल हैं.
बता दें की इन सब में पिटबुल सबसे खतरनाक माना जाता है जो अमेरिका सहित 41 देशों में बैन है. बहरहाल केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।