केंद्र के कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन से बढ़ेगा 4% DA?

Central Government DA News: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक तरफ 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार हैं, तो वहीं वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग के तहत एक और महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी मिलने का भी इंतजार है. मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2025 में सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों के लिए DA में 4% की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

कब कब बढ़ाया जाता है DA

DA (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी साल में दो बार जो कि फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है, जो क्रमशः जनवरी और जुलाई से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होती है. इससे कर्मचारियों को Inflation (मुद्रास्फीति) के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है. इस साल मार्च में 2% की वृद्धि के बाद वर्तमान DA दर 55% है. डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनभोगियों को दिया जाता है.

कब होगी बढे महंगाई भत्ते की घोषणा

महंगाई भत्ता को लेकर खबरें यह हैं की आने वाले त्योहारी मौसम यानी रक्षाबंधन से गणेश उत्सव के आसपास इसकी घोषणा हो सकती है. बहरहाल घोषणा चाहे जब हो लेकिन इसका भुगतान जुलाई 2025 से ही होगा.

वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी?

अगर 3% DA की बढ़ोतरी होती है तो, लगभग ₹18,000 प्रति माह मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के शुरुआती स्तर के कर्मचारी का वेतन 1 जुलाई, 2025 से लगभग 540 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा. और यदि 4℅ बढ़ोतरी होगी तो 720 रुपये प्रतिमाह का फायदा होगा.

8th Pay Commission कब होगा लागू

केंद्र सरकार के मंत्री ने सोमवार 21 जुलाई 2025 को संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार की ओर से आयोग को औपचारिक रूप से अधिसूचित किए जाने के बाद 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं.

फिटमेंट फैक्टर

आठवें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर पर ना जाने कितने अनुमान आपने अब तक सुन लिए होंगे. लेकिन आज हम आपको एक सटीक आंकडा बताने वाले हैं जी हां फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.32 के बीच हो सकता है. हालांकि ये भी अनुमान ही है लेकिन संभावना इसी फिटमेंट फैक्टर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *