Castor Oil for Glowing Skin: चेहरे पर रोजाना लगाएं कैस्टर ऑयल और पाएं प्राकृतिक ग्लो

Castor Oil for Glowing Skin

Castor Oil for Glowing Skin: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकती-दमकती, साफ और जवान दिखे। हालांकि बाजार में कई प्रकार के क्रीम, सीरम और लोशन भी उपलब्ध हैं परंतु इन सभी में कोई ना कोई केमिकल जरूर होता है जो त्वचा को लॉन्ग टर्म में काफी नुकसान पहुंचाता है और इसी की वजह से प्राकृतिक उपाय अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। इन्हीं में से एक प्राकृतिक उपाय है कैस्टर ऑयल जिसे हम हिंदी में ‘अरंडी का तेल’ भी कहते हैं।

Castor Oil for Glowing Skin
Castor Oil for Glowing Skin

कैस्टर ऑयल आयुर्वेद में बालों और त्वचा के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन A, फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट होते है जो त्वचा और बालों की चमक बरकरार रखते हैं। यदि रोजाना स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल किया जाए तो स्किन का ग्लो वापस आ जाता है और झुर्रियां कम हो जाती हैं और आज के इस लेख में हम आपको कैस्चर ऑयल के इस्तेमाल करने के फायदे और तरीके बताएंगे।

स्किन पर कैस्टर ऑयल किस प्रकार इस्तेमाल करें

  • सबसे पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से धोएं।
  • इसके बाद इसे तौलिये से अच्छे से पोंछ लें।
  • तत्पश्चात अपनी हथेली पर एक बूंद कैस्टर ऑयल लें।
  • अब उंगलियों की मदद से इस पूरे चेहरे और गर्दन पर फैलाएं।
  • अब हल्के हाथों से मसाज करें।
  • यह उपाय रोजाना रात को सोने से पहले करें और सुबह उठते से ही सौम्या फेस वॉश से चेहरा धो ले।

कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे

मॉइश्चराइजेशन: कैस्टर ऑयल त्वचा की नमी को बरकरार रखता है खासकर ड्राई स्किन के लिए यह वरदान होता है जो रूखी और फटी त्वचा को मुलायम बनाता है।

झुर्रियों को करें कम: कैस्टर ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्किन की फाइन लाइंस को कम करते हैं, दाग धब्बे पिगमेंटेशन को दूर करते हैं।

और पढ़ें: बच्चों की ग्रोथ के लिए घर पर तैयार करें होममेड प्रोटीन पाउडर

स्किन की टोनिंग: कैस्टर ऑयल एक टोनर के रूप में भी काम करता है जो स्किन की टोनिंग करता है। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।

पिंपल्स और मुंहासे हटाए: कैस्टर ऑयल एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। रोजाना त्वचा पर लगाने से मुंहासे की समस्या कम होने लगती है।

खरोच और घाव के निशान मिटाए : कैस्टर ऑयल त्वचा के इम्परफेक्शन को दूर करता है। यह कटने, छीलने और जलने के निशाने को धीरे-धीरे हटाता है।

डार्क सर्कल: यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगे हैं तो रोजाना कैस्टर ऑयल लगाएं इसके नियमित उपयोग से धीरे-धीरे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *