ये Cars होंगी सस्ती! Diwali से पहले ही Gift, जानें कितनी हो जायेगी बचत

Cars Buying Offers and GST Update Before Diwali 2025: सरकार मध्यम वर्गीय को बड़ी राहत देने जा रही है. गौरतलब है कि आगामी बड़ा त्यौहार दिवाली से पहले सरकार आमजन को बड़ा गिफ्ट दे सकती है. यह गिफ्ट GST की दर में देखने को मिलेगा. दरअसल, सरकार GST में कुछ बदलाव करने की सोच रही है. इससे छोटी कारों के बाजार में थोड़ी रौनक आ सकती है. आज के दौर में लोग बड़ी गाड़ियां, जैसे SUV, अधिक पसंद कर रहे हैं, इसलिए छोटी कारों की बिक्री कम हो रही है.

वर्तमान में कारों पर कितना है GST?

छोटी कारों से मतलब 4 मीटर से कम लंबी और 1200 CC तक के इंजन वाली Petrol, CNG और LPG गाड़ियां जी हाँ ET के मुताबिक इन कारों पर अभी 28 फीसदी GST और 1% सेस लगता है. और बड़ी कारों और एसयूवी पर 40% तक टैक्स लगने की बात हो रही है. अभी इन गाड़ियों पर GST और सेस मिलाकर 43 से 50% तक टैक्स लगता है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर GST की दर में कोई बदलाव नहीं होगा. इन पर अभी 5% टैक्स लगता है.

कितना होगा नया GST?

गौरतलब है कि छोटी कारों पर अब 18% टैक्स लगने की संभावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर GST में 11% की कमी होती है, तो छोटी कारों की कीमत 12 से 12.5% तक कम हो सकती है. अवेंटियम एडवाइजर्स के मैनेजिंग पार्टनर वीजी रामकृष्णन बताते हैं कि अगर कारों की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये तक भी कम होती है, तो भी लोगों को अच्छा लगेगा और वे ज्यादा कारें खरीदेंगे. यानी सस्ती कारों की मांग बढ़ सकती है.

PM Modi ने किया था ऐलान

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर GST में बदलाव की बात कही थी. उन्होंने कहा था, हम अगली पीढ़ी के GST सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में टैक्स का बोझ कम होगा. यह दिवाली से पहले एक उपहार होगा.

सरकार GST को आसान बनाने के लिए दो तरह के टैक्स स्लैब रखने की सोच रही है. इसमें 5% और 18% के टैक्स शामिल होंगे. 12% और 28% वाले टैक्स हटा दिए जाएंगे. कुछ खास चीजों पर 40% का स्पेशल टैक्स लगाया जा सकता है. इनमें सिन गुड्स जैसे तंबाकू प्रोडक्ट आदि शामिल हैं.

किस चीज पर कितना लगेगा GST?

GST काउंसिल ने एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) बनाया है. ग्रुप को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें रोजमर्रा की चीजों पर 5% टैक्स लगे ये बात कही गई है तो वहीं, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए और उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर 18% टैक्स लगने की संभावना है.

GoM इस प्रस्ताव पर जल्द ही विचार करेगा. GST काउंसिल सितंबर के तीसरे हफ्ते में इस पर आखिरी फैसला ले सकती है. फ्रिज और बड़े टीवी जैसे सामानों पर भी टैक्स 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है. इससे इनकी मांग बढ़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *