Yogi Adityanath Convoy: Lucknow में योगी Adityanath के काफिले में में आगे चल रही चल रही जिला प्रशासन की पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच पुलिसकर्मी सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए. अस्पताल में 2 घायलों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) जिला प्रशासन की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना कैंट थानाक्षेत्र के अर्जुनगंज की है. 24 फरवरी को शाम करीब पौने आठ बजे CM के कॉन्वॉय से पहले स्तिथि का निरिक्षण करने वाली एंटी डेमो व्हीकल किसी जानवर की वजह से सड़क पर फिसल कर पलट गई. (CM Yogi Adityanath). इसमें पांच पुलिस कर्मी सहित सड़क पर मौजूद कम से कम 15 लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान घायलों में शामिल एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार जनों को दो-दो लाख रूपए मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रूपए और समुचित इलाज देने का आदेश दिया है.
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
24 फरवरी की रात को UP के DGP प्रशांत कुमार ने मीडिया से बताया कि रास्ते में एक कुत्ता आने के चलते गाड़ी सड़क से फिसल गई. सड़क के किनारे कुछ पैदल यात्री थे, जो घायल हो गए. गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं. एंटी-डेमो वाहन सीएम के बेड़े से लगभग 300 मीटर आगे थे. बेड़े में और किसी भी वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घायलों का इलाज KGMU और RML अस्पतालों में किया जा रहा है.
यूपी सरकार ने एक बयान में बताया कि CM के रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए एंटी डेमो वाहन पहले जाता है. दुर्घटना का CM के बेड़े से कोई संबंध नहीं है.