MPPSC 2024 सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तारीख बदलवाने आयोग के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी

MPPSC 2024 Assistant Professor Exam News In Hindi: 1 जून को प्रस्तावित MPPSC 2024 सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तारीख को आगे बढ़वाने के लिए, कई अभ्यर्थी MPPSC के इंदौर स्थित कार्यालय पहुंचे, वह अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपना चाहते थे, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही आकार अभ्यर्थियों का ज्ञापन कर लिया।

Mppsc 2024 सहायक प्राध्यापक परीक्षा की डेट आगे बढ़ाना चाहते हैं अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों की मांग है MPPSC 2024 सहायक प्राध्यापक परीक्षा जो 1 जून 2025 को होनी प्रस्तावित है, उसकी तिथि को और आगे बढ़ाया जाए। परीक्षा का दिनांक बढ़ाने के पीछे का सर्वप्रमुख कारण 2022 सहायक प्राध्यापक परीक्षा की प्रक्रिया का अभी पूर्णतः समापन नहीं होना है। इसके अलावा और भी कुछ मांगे हैं जिसका ज्ञापन आयोग के अधिकारियों को सौंपा गया है। जिसके बाद आयोग द्वारा उनकी मागों पर विचार करने का आश्वासन भी दिया गया है।

Mppsc 2024 असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों की पांच प्रमुख मांगे

  • Mppsc 2022 सहायक प्राध्यापक परीक्षा के कई विषयों के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इसीलिए वह अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल गए हैं या उनके परीक्षा में सफल होने की अत्यधिक संभावना है, वह भी परीक्षा में दूसरी बार शामिल हो रहे हैं। इसके कारण नए अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा, क्योंकि मुख्य परीक्षा के परिणाम की वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होती है। ऐसी परिस्तिथि में जो नए छात्र हैं उनके साथ यह सरासर अन्याय होगा।
  • इसके अलावा अभ्यर्थियों में साक्षात्कार को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि 2022 सहायक प्राध्यापक परीक्षा में पास कुछ विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा जारी है और कुछ विषयों के अभी तक इंटरव्यू डेट भी जारी नहीं हुई है।
  • जिस तरह मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MPSET) के नियम के मुताबिक, यूजीसी नेट और पूर्व में MPSET उत्तीर्ण अभ्यर्थी इसका फॉर्म नहीं भर सकते हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश असिस्टेंट परीक्षा में जो अभ्यर्थी परीक्षा में पूर्व में सफल हो चुके हैं, उन्हें दुबारा इस परीक्षा में भाग नहीं लेना चाहिए। और यह बात तभी संभव हो सकती है, जब परीक्षा के पहले ही पूर्व परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाए।
  • सहायक प्राध्यापक परीक्षा की भर्ती प्रत्येक वर्ष आयोजित नहीं की जाती है, बल्कि यह आयोग द्वारा लंबे गैप के बाद ही आयोजित की जाती है। इसीलिए 2022 MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा की भर्ती पूर्ण हो जाने के बाद ही नए परीक्षा का आयोजन किया जाए। बता दें कि अब तक में यह परीक्षा 1991, 2017 और 2022 में ही आयोजित किए हैं। 2022 परीक्षा के साक्षात्कार इत्यादि अभी भी चल रहे हैं।
  • Mppsc सहायक प्राध्यापक में कंप्यूटर साइंस का विषय पहले नहीं था, बल्कि इसे सह विषय के तौर पर बाद जोड़ा गया था। जिसके कारण हजारों अभ्यर्थी परीक्षा का आवेदन भरने से वंचित हो गए, केवल वह आवेदन कर पाए, जिन्हें कोर्ट से अनुमति मिली थी। इसीलिए कंप्यूटर साइंस विषय के जितने भी पात्र आवेदन हैं, उन सबको मौका मिलना ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *