Cancer First Stage Symptoms : कहीं आप तो नहीं हैं कैंसर के शिकार, जान लें ये  7 शुरुआतीˈ लक्षण

Cancer First Stage Symptoms : कैंसर का नाम सुनते ही कई लोग डर जाते हैं। इसे बहुत बड़ी और खतरनाक बीमारी मानते हैं। इस बीमारी में शरीर के सेल्स (कोशिकाएं) बहुत तेज़ी से बढ़ने लगते हैं। यह जानलेवा भी हो सकता है। लेकिन, समय रहते इलाज हो जाए तो लोग कैंसर को भी हरा सकते हैं। ऐसा WHO का कहना है। अगर आप कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को जानना जरूरी है। जिससे समय रहते कैंसर का इलाज कर ठीक हो सके। 

WHO ने जारी की कैंसर के प्रथम लक्षण 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, पूरी दुनिया में लोगों की मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है। कैंसर में प्रोस्टेट, पेट, कोलोरेक्टल, लिवर, थायरॉयड और फेफड़े (लंग्स) जैसे अंग बुरी तरह खराब हो सकते हैं। वहीं, महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज़्यादा देखा जाता है। इस बीमारी का इलाज बहुत लंबा चलता है। इसमें ठीक होने की संभावना तब ज़्यादा होती है जब आप इसके लक्षणों (symptoms of cancer) को जल्दी पहचान लेते हैं। कैंसर जितनी कम स्टेज में होता है, मरीज के ठीक होने की संभावना उतनी बढ़ जाती है।

कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है? | Cancer First Stage Symptoms

योनि से खून आना

पीरियड्स में योनि से खून आना आम बात है। लेकिन अगर पीरियड्स खत्म होने के बाद भी आपको खून आए, तो यह यूटराइन कैंसर का लक्षण हो सकता है। ऐसी हालत में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

लंबे समय तक खांसी

खांसी होना एक आम समस्या है। लेकिन अगर यह ज़िद्दी खांसी हो और लंबे समय तक ठीक न हो, तो दिक्कत हो सकती है। खासकर तब जब खांसी के साथ खून भी आए। ऐसे में आपको फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।

डिप्रेशन (तनाव)

तनाव और डिप्रेशन परिवार, समाज या पैसों की वजह से भी हो सकता है। लेकिन कुछ मामलों में यह दिमाग में ट्यूमर होने का संकेत भी हो सकता है। इसलिए अगर आप बिना किसी वजह के तनाव और डिप्रेशन महसूस करें, तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं।

मल में खून

अगर आपको शौच के दौरान खून आए, तो यह रेक्टल या कोलन कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि, ध्यान रहे कि बवासीर के मरीजों को मल में खून दिखना आम बात है।

बिना वजह वज़न कम होना

अगर आप कोई कसरत या ज़्यादा मेहनत नहीं करते और फिर भी आपका वज़न तेज़ी से कम हो रहा है, तो यह भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। ऐसी हालत में आपको वज़न कम होने की वजह का पता लगाना चाहिए।

भूख कम या बिल्कुल न लगना

अगर आपकी भूख अचानक कम हो गई है, तो यह भी कैंसर की निशानी हो सकती है। हालांकि, भूख न लगने के और भी कई कारण हो सकते हैं। लेकिन फिर भी, अपनी सुरक्षा के लिए चेकअप करवा लेना ठीक है।

बार-बार बीमार पड़ना

अगर कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता रहता है, तो यह भी एक संकेत है कि उसे कैंसर हो सकता है। ऐसी हालत में अपना पूरे शरीर का चेकअप करवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़े : Teeth Cavity Remedies : दांतों में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म कर देंगी किचन में मौजूद ये एक चीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *