CAA के विरोध में उतरे साउथ के ये बड़े सुपरस्टार

Thalapathy Vijay on CAA

Thalapathy Vijay on CAA: बीती रात यानी सोमवार 11 मार्च को केंद्र सरकार ने नागरिक संसोधन कानून, 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया है. जिसके बाद से इस फैसले को लेकर बहुत जगह विरोध शुरू हो गए हैं. जिसमे अब फ़िल्मी कलाकार भी उतर आए हैं. स्वरा भाष्कर के बाद अब इस विरोध प्रदर्शन में चर्चित तमिल फिल्म एक्टर और तमिलागा वेट्री कज़गम (TVK) पार्टी के मुखिया थलापति विजय भी कूद पड़े हैं. उन्होंने X पर एक लेटर को शेयर करते हुए तमिलनाडु की डीएमके सरकार से अनुरोध किया है कि इसे राज्य में ना लागू किया जाए. 

थलापति विजय ने क्या कहा

11 मार्च को X पर पोस्ट करते हुए थलापति विजय ने लिखा “देश के ऐसे माहौल में जहां सभी नागरिक सामाजिक सौहार्द के साथ रह रहे हैं, वहां भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं है.हमारे नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये कानून (CAA) तमिलनाडु में लागू न हो.”\

Also read: Haryana BJP-JJP Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले ही हरियाणा में हो गया खेला!

तमिलनाडु सीएम ने भी जताया आपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, थलापति विजय के अलावा तमिलनाडु के कई अन्य नेता भी CAA के विरोध में उतर आए हैं. केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस निर्णय को भाजपा का विभाजनकारी अजेंडा घोषित किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि CAA लागू करने के चलते आगामी चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. 

कहाँ से करे आवेदन?

वहीँ, CAA का पक्ष लेते हुए भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि नाकरीक संसोधन अधिनियम 2019 के तहत 2024 में इसे अधिसूचित कर दिया गया है. नियमों के अनुसार जो भी व्यक्ति नागरिकता ग्रहण करने के लिए पत्र हैं वो  Indiancitizenshiponline.nic.in के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. 

Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *