इंदौर पहुंची 7 करोड़ की सबसे तेज भागने वाली कार, कीमत जान बुद्धि खुल जाएगी

Indore Luxurious SUV Car: शौक भी बड़ी चीज़ है. हर किसी के बस में नहीं होता अपने शौक को पूरा कर पाना और वो भी जब शौक काफी महंगे हो तो वो बस केवल शौक ही बना रह जाता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी लोग है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए पानी की तरह पैसे बहाने को भी तैयार हैं. इन्हीं में से एक हैं बिजनेसमैन तपन अग्रवाल (Tapan Agarwal)। जिन्होंने 90 लाख रूपए टैक्स (90 Lakh Tax) देकर दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार को लंदन से विशेष ऑर्डर पर दिल्ली से इंदौर मंगवाया है.

इंदौर में 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई

World’s Fastest SUV: दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बीते दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है। जिसे इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए 90 लाख रूपए टैक्स चुकाए गए हैं। इस पर आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस एसयूवी कार को इंदौर के बिजनेसमैन तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है। जिसका नंबर एमपी09-डीजे-8000 है। बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है। जिसमें टैक्स आदि खर्च को मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए हो जाती है.

Also Read: https://shabdsanchi.com/elon-musk-india-visit-date-elon-musk-india-tour-elon-musk-modi-meeting-tesla-plant-india-made-in-india-tesla/

मध्यप्रदेश की पहली और देश की दसवीं कार

Businessman Tapan Agarwal Luxurious Car: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार से सम्बंधित तपन अग्रवाल ने एक चर्चा में बताया कि, ‘यह इंदौर सहित मध्यप्रदेश की पहली कार है और देश की संभवत: दसवीं कार है। इसे छह माह पहले बुक किया था। इसके बाद यह कार लंदन से शिप पर महाराष्ट्र के पोर्ट पर पहुंची और वहां से कस्टम क्लीयरेंस के बाद ट्रेलर से इंदौर लाई गई।’

4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड

Price Of 7 Crore SUV Car In Indore: उन्होंने आगे बताया कि, इस एसयूवी का कलर रोज गोल्ड (Rose Gold Car) है। बता दें कि तपन अग्रवाल ने इस कलर के लिए 30 लाख रुपए अलग से खर्च किए हैं। वहीं, इस कार के सीटों की कीमत 28 लाख रुपए है, जो इन्कलाइन है। इसके साथ ही इसके इंटीरियर के कलर को कार के कलर से मैच करने के लिए भी 12 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़े हैं. दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कारों में से एक यह एसयूवी कार 4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ती है.

तपन अग्रवाल को कार्स का बहुत शौक है. बता दें कि उनके पास कार्स का काफी अच्छा कलेक्शन भी है. जिसमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं। यह सभी कार्स फॉरेन से भारत मंगवाई गई हैं। साथ ही इन सभी कार्स का एक सा नंबर 8000 ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *