रीवा से बस संचालन पर संकट के बादल, दूसरे राज्यों की बस सेवाए 26 जनवरी से हो सकती है बंद

रीवा। रीवा से दूसरे राज्यों के आने और जाने वाली बस सेवाओं पर संकट के बादल मड़रा रहे है। ऐसे में यूपी, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों का सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान समस्या आ सकती है। जानकारी के तहत रीवा जिले से अंतरराज्यीय बस परमिट पर चल रही बसों का संचालन 26 जनवरी के बाद से बंद हो सकता है। इन बसों को पहले से मिले परमिट की अवधि आगे नहीं बढ़ाई गई है, ऐसे में बसों के संचालन व्यवस्था बंद हो सकती है।

इन राज्यों के लिए बंद हो सकती है बसें

दरअसल रीवा से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना आदि राज्यों के लिए बसें जा रही है। इसमें से सबसे ज्यादा बसों का संचालन यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर, बनारस आदि शहरों के लिए हो रहा है। इसी तरह महाराष्ट्र के नागपुर जाने वाली बसों की संख्या भी काफी होती है। बसों का संचालन बंद होने से न सिर्फ बस ऑपरेटरों को समस्या आएगी बल्कि यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बस ऑपरेटर्स कर रहे मांग

बताया जाता है कि पूर्व में जारी परमिट की अवधि बढ़ाने की मांग बस ऑपरेटर्स की ओर से लगातार की जा रही है, लेकिन अभी तक इस सबंध में कोई आदेश जारी नही किया गया है। अब सरकार के स्तर पर 26 जनवरी के पहले यदि कोई आदेश जारी किया जाता है तो दूसरे राज्यों की बसों का आवागमन जारी रह पाएगा अन्यथा बस सेवाएं बंद हो जाएगी। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पांच साल पहले इस तरह के परमिट कई बस ऑपरेटर्स को जारी हुए थे। वही परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्री बसों का अंतरराज्यीय परमिट ग्वालियर मुख्यालय से जारी होता है। अभी परमिट आगे बढ़ाए जाने संबंधी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *