Burqa City vs Lapta Ladies: लापता लेडीज एक बार फिर से सुर्खियों में है।यह फिल्म जो भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि थी अब एक बहुत बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है। फ्रांसीसी फिल्म निर्माता फैब्रिस ब्रैक, जिन्होंने 2019 में एक लघु फिल्म बुरका सिटी (burqa city)बनाई थी, ने लापता लेडीज़ के निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि किरण राव की फिल्म लापता लेडीज़(lapta ladies) उनकी बुरका सिटी की नकल है।

जानिए क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि इससे पहले भी लापता लेडीज पर कॉपी करने के कई सारे आरोप लग चुके थे।तब भी कुछ लोगों ने लापता लेडीज को बुर्का सिटी की कॉपी करने का आरोप लगाया था ।लेकिन उस समय फैब्रिस ब्रेक की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई थी। फैब्रिस ब्रैक( burqa city director fabrice bracq) ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, “जब मैंने लापता लेडीज़ की कहानी सुनी, तो मुझे बड़ी हैरानी हुई। यह मेरी फिल्म बुरका सिटी से कितना मिलती-जुलती है!”
और पढ़ें: Manoj Kumar Controversies: भारत कुमार की देशभक्ति और पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी का मेल
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने पूरी फिल्म देखी, तो वे पूरी तरह से “स्तब्ध” रह गए। ब्रैक का दावा है कि भले ही लापता लेडीज़ को भारतीय संस्कृति में ढाला गया हो, लेकिन इसमें उनकी फिल्म के कई भाग साफ तौर पर दिखते हैं। उनकी 19 मिनट की बुरका सिटी एक सरकास्टिक कहानी है, जिसमें एक नवविवाहित पुरुष अपनी बुरका पहने पत्नी को खोजता है, जब वह गलती से किसी दूसरी बुरका वाली महिला के साथ बदल जाती है। क्या यह आपको लापता लेडीज़ की कहानी से जोड़ता नहीं दिखता, जहां घूंघट में दो दुल्हनें ट्रेन में बदल जाती हैं?
बुर्का सिटी के कौन से सीन किये हैं कॉपी?
ब्रैक ने कुछ खास सीन का ज़िक्र किया जो उनके मुताबिक दोनों फिल्मों में एक जैसे हैं। वे कहते हैं, “एक सीन में पति अपनी पत्नी को दुकानों में ढूंढता है और दुकानदारों को उसकी बुरका वाली तस्वीर दिखाता है। लापता लेडीज़ में भी ऐसा ही कुछ है, जहां रवि किशन का किरदार एक घूंघट वाली तस्वीर देखकर हंसता है।” इसके अलावा, दोनों फिल्मों में अंत में एक ट्विस्ट भी एक सा है।ब्रैक का कहना है, “यह कोई कोइंसिडेंस नहीं हो सकता। मेरी फिल्म का मूल संदेश—महिला सशक्तिकरण और नारीवाद—भी लापता लेडीज़ में झलकता है।”
क्या कहा लापता लेडीज़ के लेखक ने
लापता लेडीज़ के लेखक बिप्लब गोस्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनकी कहानी 2014 में ही स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर हो चुकी थी, जो बुरका सिटी के रिलीज़ से काफी पहले की बात है।
जिसपर ब्रैक ने बताया कि वे बुरका सिटी को एक फीचर फिल्म में बदलने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब यह संभव नहीं लगता। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि लापता लेडीज़ ने उनकी कहानी को “हड़प” लिया है। फिलहाल किरण राव(kiran rao) और आमिर खान (amir khan)की टीम ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है,जिससे एक बात तो साफ है कि ये विवाद आसानी से थमने वाला नहीं।