शिवराज सिंह की विधानसभा सीट का कौन होगा वारिस? मंत्री बनते ही उम्मीदवारी को लेकर इन नामों पर चर्चा तेज

Shivraj Singh Chouhan

Budhni Vidhan Sabha Seat by-election: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बन गए हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी विधानसभा सीट खाली कर दी है। जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उनका उत्तराधिकारी कौन बनेगा? इसे लेकर कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है। इनमें से एक नाम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का भी है।

बतादें कि सांसद नवनिर्वाचित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की बुधनी सीट अब खाली हो गई है। इस सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में उम्मीदवारी को लेकर कई नेताओं के नाम सुर्खियों में हैं। विधायक उम्मीदवार के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा राजेंद्र सिंह राजपूत के नाम की है। दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत वही नेता हैं जिन्होंने शिवराज के लिए बुधनी विधानसभा सीट को उस समय छोड़ी थी जब वह मुख्यमंत्री बने थे।

इसे भी पढ़ें :सतना में रेलवे कॉलोनी के खंडहर में लटका मिला शव, भीषण दुर्गंध आने पर लोगों ने जीआरपी को दी सूचना

सुर्ख़ियों में हैं ये नाम
राजेंद्र सिंह राजपूत के अलावा रघुनाथ सिंह भाटी का नाम भी सुर्खियों में है। जो कि बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। इन दो नामों के साथ शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी उछल रहा है। बतादें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय भी बुधनी विधानसभा सीट पर लगातार सक्रिय रहे हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए शिवराज के परिवार के किसी सदस्य को टिकट न दिया जाए।

इसे भी पढ़ें : रीवा में सेप्टिक टैंक में डूबने से दो युवकों की मौत, सफाई के दौरान हादसा, एक को बचाने में दूसरा भी डूबा

पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव की भी चर्चा
लोकसभा सीट विदिशा पर इस बार सांसद रह चुके रमाकांत भार्गव का टिकट काट दिया गया था। उनकी जगह शिवराज सिंह चौहान को मैदान पर उतारा गया था। बतादें कि भार्गव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। ऐसे में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को भी बुधनी से उपचुनाव में उतारा जा सकता है। हालांकि, इसमें उनकी उम्र आड़े आ सकती है। क्योंकि उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *