Mahindra and Mahindra Share News: GST में राहत के बाद Auto Sector में तूफानी खरीदारी आई और Maruti Suzuki, Eicher Motors, M&M जैसी ऑटो मेकर्स कंपनियों के शेयर प्राइस लगातार बढ़त में रहे. मार्केट में शुक्रवार को गिरावट रही, इसके बावजूद M&M के शेयर प्राइस 3,747.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 4.49 लाख करोड़ रुपए है.
गौर करने वाली बात यह है कि, बाज़ार में शुक्रवार को ऊपरी स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग आई. बेंचमार्क Sensex 401 अंक यानी 0.46% की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं Nifty 119.50 अंक यानी 0.50% टूटा. इसी बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर प्राइस में अच्छा उछाल देखने को मिला. इस ऑटो स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस आने वाले दिनों में और तेज़ी की उम्मीद कर रहे हैं.
Auto Sector में पहली पसंद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
M&M के स्टॉक ने इंवेस्टर्स को पिछले एक महीने में 3.58% का रिटर्न दिया है. बीते एक साल की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 27.76% का शानदार मुनाफा दिया है और आगे भी ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी पर भरोसा जताया है और 21% तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
GST राहत का है असर
कंपनी के स्टॉक प्राइस में जिस तरह तेजी देखी जा रही है, उसकी वजह GST में मिली राहत है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग बढ़ने की उम्मीद है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास ट्रैक्टर्स सहित अन्य कृषि उपयोगी प्रोडक्ट हैं, जिनकी बिक्री बढ़ सकती है. इसके साथ ही कंपनी के पास एसयूवी सेगमेंट में पावरफुल प्रोडक्ट हैं.
Motilal Oswal का अनुमान
प्रमुख ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal के साथ साथ नुवामा और जेफरीज ने इसके शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है और आने वाले समय में कंपनी को लेकर सकारात्मक अनुमान जताया है. तीनों ब्रोकरेज हाउस कंपनी को लेकर बेहद सकारात्मक हैं, हालांकि तीनों के टारगेट प्राइस अलग-अलग हैं. उनका मानना है कि कंपनी की कमाई में 15% से 21% तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Motilal Oswal के Target Price
Motilal Oswal ने M&M के लिए ₹4275 तक के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 15% की बढ़त दर्शाता है. ओसवाल का मानना है कि साल 2020 से 2030 तक SUV और LCV में लगभग 8 गुना वृद्धि की संभावना है. साथ ही बताया कि कंपनी के अगले चरण के लॉन्च में XUV 9e EV SUV और इसके INGLO प्लेटफॉर्म पर नए मॉडल शामिल हैं, इस विस्तार में प्रमुख भूमिका निभाएंगे.
नुवामा का Target Price
नुवामा ने M&M पर ₹4200 का लक्ष्य बताया है. यानी मौजूदा प्राइस से 14.6% की नेट ग्रोथ देखी जा सकती है. नुवामा का भी मानना है कि आने वाले समय में SUV की मांग में बढ़ोतरी के आसार हैं, जिससे कंपनी को अच्छा लाभ होने की उम्मीद है.
जेफरीज के M&M पर Target Price
इसके अनुसार कंपनी इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) SUV दोनों में M&M की मजबूत उत्पाद पाइपलाइन को लेकर उत्साहित है. जेफरीज का मानना है कि निर्यात बाजारों, कम लागत वाली मोबिलिटी, एयरोस्पेस और हॉस्पिटैलिटी पर कंपनी के दांव लंबी अवधि में महत्वपूर्ण लाभ दिला सकते हैं.
