ITC Hotels Share News: आपको बता दें ब्रोकरेज ने एक चेतावनी दी है जी हां होटल्स चलाने वाली मिडकैप कंपनी ITC Hotels Ltd के शेयरों में सोमवार यानी आज गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे की वजह यह है कि ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने शेयरों को बेचने की सलाह दी है. आज स्टॉक गिरावट के साथ खुला और कंपनी के शेयर लाल निशान पर बंद भी हुए. वहीं FII ने भी स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है.
ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह
ब्रोकरेज फर्म JM Financial Services ने शेयर पर कवरेज शुरू की है. और उन्होंने इसके शेयरों को बेचने की सलाह दी है, जिसके लिए ब्रोकरेज ने ₹215 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की वृद्धि शॉर्ट टर्म में सीमित रहेगी, क्योंकि वित्तीय वर्ष 2028 तक कंपनी के किसी नए प्रोजेक्ट या एसेट्स का संचालन शुरू होने की उम्मीद नहीं है.
कंपनी के पास हैं इतने होटल्स
ITC Hotels के पास वर्तमान में 140 होटल हैं जिनमें लगभग 13,500 कमरे हैं. इनमें से लगभग 60% कमरे लक्ज़री कैटेगरी के हैं. पिछले 20 सालों में, इसने अपनी संपत्तियों में 5,500 कमरों का एक मज़बूत पोर्टफोलियो बनाया है. हालाँकि, भविष्य में विकास के लिए, JM फाइनेंशियल के मुताबिक, इसकी योजना 2030 तक 200 से ज़्यादा होटलों और 20,000 कमरों तक विस्तार करने के लिए एसेट-लाइट मॉडल का इस्तेमाल करने की है.
JM Financial का ये है अनुमान
गौरतलब है कि कंपनी का EBITDA 2023 से 2025 तक प्रति वर्ष औसतन 22 फीसदी की दर से बढ़ा है. हालांकि, JM Financial को उम्मीद है कि 2025 और 2028 के बीच यह वृद्धि दर धीमी होकर 13 फीसद प्रति वर्ष हो जाएगी, और इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू में 11% प्रति वर्ष की वृद्धि होने की उम्मीद है.
JM Financial ने कहा कि इस वृद्धि को एवरेज डेली रेट (प्रतिदिन होटल के कमरों की औसत कीमत) में लगभग 7% की वृद्धि और कंपनी की श्रीलंका की प्रोपर्टी के बेहतर प्रदर्शन से सपोर्ट मिलेगा. ITC Hotels का Cash Flow मज़बूत है, जिससे उसे अन्य कंपनियों को खरीदकर तेज़ी से बढ़ने में मदद मिल सकती है. हालाँकि, ब्रोकरेज का मानना है कि यह विकास क्षमता पहले से ही मौजूदा शेयर मूल्य में शामिल है, जो वित्तीय वर्ष 2027 के लिए अपेक्षित आय का 30 गुना है.
जेएम फाइनेंशियल ने कंपनी का वैल्यूएशन जून 2027 के लिए उसके अपेक्षित EBITDA का 25 गुना लगाया है. यह वैल्यूएशन इंडियन होटल्स को दिए गए टारगेट वैल्यूएशन से 15% कम है
FII ने घटाई हिस्सेदारी
गौरतलब है की ITC hotels में FII ने भी अपनी हिस्सेदारी कम की है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, FII ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 25.37% से घटाकर 25.36% कर दिया है.
Note: यह Advice JM Financial के द्वारा दी गई है. इस पर आपको क्या करना है आप ख़ुद रिसर्च कर सकते हैं. या किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं.