RBI breaking News: ₹2000 Note पर RBI का बड़ा अपडेट, जानिए अब क्या करें आपके पास मौजूद नोट का!

RBI breaking News : भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है आरबीआई के अनुसार ₹2000 के लगभग 98.37% नोट अब वापस बैंकिंग सिस्टम में लौट चुके हैं। मैं 2023 में जब इन नोटों के चलन से धीरे-धीरे बाहर होने की घोषणा हुई थी तब इनकी बाहर वैल्यू लगभग 3.56 लख रुपए करोड़ में थी अब केवल 5817 करोड़ के नोट ही चलन में बचे हुए हैं।

क्या ₹2000 का नोट अब भी वैध है?

आरबीआई ने साफ तौर पर कहा है कि ₹2000 का नोट अभी भी व्यर्थ है या नहीं अगर आपके पास यह नोट है तो यह नकली या बेकार नहीं हुआ है। हालांकि आम लेने-दिन में इन नोटों का प्रयोग लगभग खत्म ही हो चुका है क्योंकि अधिकांश लोगों ने इन्हें बैंक में जमाई एक्सचेंज कर लिया है।

नोट बदलने या जमा करने का तरीका

₹2000 के नोट को जमा करने या फिर बदलने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2023 थी हालांकि आरबीआई ने इसके लिए दो तरह के ऑप्शन भी जारी रखे हैं।

पूरे भारत में मौजूद आरबीआई के 19 इशू ऑफिस में सीधे जाकर नोट बदल सकते हैं या फिर आप अपने खाते में भी जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा इंडिया पोस्ट ऑफिस यानी डाक सेवा के माध्यम से अपने नोट को भेज कर बैंक खाते में राशि क्रेडिट करवा सकते हैं।

क्यों हटाया गया था ₹2000 का नोट?

आरबीआई के अनुसार 2016 में नोटबंदी होने के बाद नगदी की जरूरत पूरी करने के लिए ₹2000 के नोट जारी किए गए थे लेकिन अब अर्थव्यवस्था में पर्याप्त छोटे मूल्य के नोट मौजूद है और डिजिटल ट्रांजेक्शन भी तेजी से बढ़ चुका है इसी वजह से यह नोट अब अप्रासंगिक माना गया।

RBI Saving Account Rule, Breaking News: Big update from RBI on ₹2000 note, know what to do with the note you have now!
RBI Breaking News: Big update from RBI on ₹2000 note, know what to do with the note you have now!

जनता के लिए जरूरी सलाह

₹2000 का नोट बंद जरूर है लेकिन आम दुकानों और बाजारों में इसे स्वीकार करने में व्यापारी हिचकते रहते हैं। यदि आपके पास ऐसे नोट है तो आरबीआई की बताई सुविधा के जरिए उन्हें बदलवाना बेहतर रहेगा।

नगदी की वजह डिजिटल भुगतान या फिर छोटे मूल्य के नोटों का इस्तेमाल अब ज्यादा सुविधाजनक रहता है।

2000 rupee note validity को लेकर अब कोई भी भ्रम नहीं रह गया है आरबीआई ने साफ तौर पर कह दिया है कि यह नोट अभी भी कानूनी रूप से वेद है लेकिन इसका चलन लगभग खत्म हो चुका है। ऐसे में जो लोग अब तक इस नोट को संभाल कर रखे हुए हैं उन्हें सही समय पर उन्हें बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से निपटा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *