Brazil Flood: ब्राज़ील में प्रकृति का तांडव; हज़ारों लोग हुए लापता!

Brazil Flood

Brazil Flood, Brazil landslides, brazil rain update Hindi, brazil flood news in Hindi: प्रकृति जब अपना भयावह रूप लेती है तब वह किसी भी आयु वर्ग या जाती-धर्म में भेदभाव नहीं करती है. इसके प्रकोप से सब दह-बह जाते हैं. कुछ ऐसा ही मंजर ब्राजील में बना हुआ है. जहाँ भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है. नवीनतम आकड़ों के मुताबिक़ बाढ़ के इस प्रचंड प्रकोप से अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है और हजारो लापता हैं. खोजी दस्ते अपने काम पर लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.

जान बचने के लिए घर छोड़ भागे लोग

ब्राजील में आई इस बाढ़ ने सबसे ज्यादा कहर दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल में बरपाया है. लगातार पानी बरसने के कारण यहाँ की सडकों का हाल जर-जर हो चुका है. कुछ तो बुरी तरह से तबाह हो गई हैं. सैकड़ो लोग अपना घर छोड़ दूसरे स्थान पर विस्थापित होने को मजबूर होने लगे हैं.

280 से अधिक नगरपालिकाएं हुई प्रभावित

इस विनाशकारी सैलाब के आने के बाद शनिवार को नागरिक सुरक्षा द्वारा एक नया आकड़ा पेश किया गया है. जिसके अनुसार अब तक इस बाढ़ से 281 नगरपालिकाएं प्रभावित हुई हैं और काम से काम 74 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है. वहां की स्थिति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक वह से 10 हज़ार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं और 45 सौ से अधिक लोग अस्थाई आश्रयों के सहारे हैं.

Also read: US Nurse 780 Year imprisonment: आखिर अमेरिका में एक नर्स को क्यों सुनाई गई 780 साल की सजा?

क्या है बाढ़ का कारण

पानी से भरे उन सभी इलाकों में स्थानीय सरकार द्वारा आपदा की स्थिति घोषित कर दी गई है. बाढ़ से प्रभावित कुल लोगों की संख्या 67 हज़ार करे करीब बताई जा रही है. बता दें कि इस आपदा से केवल जान का ही नहीं बल्कि माल का भी बहुत नुक्सान हुआ है. कुछ इलाकों में पानी स्तर इतना बढ़ गया है की लोगों के घर तक डूब गए हैं. कुछ अधिकारियों ने बढ़ का कारन बताते हुए कहा है, “शनिवार 4 मई को आई तेज बारिश के कारण जुबा झील का जल स्टार 5 मीटर बढ़ गया. जिससे की पोर्टो एलेग्रो को बढ़ के खतरे का सामना करना पद रहा है.”

visit our YouTube channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *