सोशल मीडिया में #BoycotIndoPakMatch ट्रेंड हो रहा है. लोग ICC से लेकर BCCI को कोस रहे हैं.
India Vs Pakistan: ICC World Cup 2023 का मोस्ट अवेटेड मैच यानी इंडिया बनाम पाकिस्तान 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI, IND Vs PAK मैच को इस चैंपियनशिप का सबसे ग्रैंड मैच बनाने की तैयारी में लगी है. ग्रैंड बोले तो इस मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में Boycott Indo Pak Match भी ट्रेंड हो रहा है. लोग ICC से लेकर BCCI और भारत सरकार को भी इस मैच के लिए कोस रहे हैं. ऐसा क्यों? आइये जानते हैं.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और X में यूजर्स #BoycottIndiaVsPakistan लिखकर इस खेल का बहिष्कार कर रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस मैच को देखने कतई न जाएं।
India Vs Pakistan का Boycott क्यों हो रहा?
Why Boycott India Vs Pakistan Match: सोशल मीडिया में जो लोग भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार कर रहे हैं उनका कहना है कि, वहां सरहद में हमारे जवान शहीद होते हैं, वे दुश्मन देश पाकिस्तान की सेना के हमलों में मारे जाते हैं और यहां हम उसी दुश्मन देश के खिलाडियों का फूल-माला से स्वागत करते हैं! उनको बिरियानी खिलाते हैं. क्या भारत सरकार, BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कभी ये सोचा है कि India Vs Pakistan का मैच भारत की धरती में होने पर उन परिवारों पर क्या बीतेगी, जिनके बेटों ने देश की रक्षा के लिए जानें गंवाई हैं?
यूजर्स का कहना है कि BCCI को शर्म आनी चाहिए। क्या देशभक्ति सिर्फ सैनिकों और आम लोगों के दिल में होनी चाहिए? खिलाडियों में नहीं? ये तो पाखंड है!
लोग परफॉर्म कर रहे सिंगर्स को भी भला-बुरा कह रहे
सोशल मीडिया में यूजर्स Arijit Singh, Shankar Mahadevan, और Sukhwinder Singh को भी भला-बुरा कह रहे हैं. ये सिंगर्स India Vs Pakistan मैच में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. इस मैच से नाराज लोगों का कहना है कि यही वो सिंगर्स हैं जो देशभक्ति वाले गाने गाते हैं, और अब पैसों के लिए दुश्मन देश के खिलाडियों के लिए गाना गाएंगे।
Boycott करने वाले सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को भी Shame On You कह रहे हैं क्योंकि ये सितारे भी इंडिया Vs पाकिस्तान मैच देखने पहुंच रहे हैं.
यूजर्स गृहमंत्री अमित शाह को भी लपेटे में लेते हुए कह रहे हैं कि 13 सितंबर को पाकिस्तान अपने आतंकी भेजकर हमारे सैन्य अधिकारीयों की हत्या करवाता है और अगले महीने 14 अक्टूबर को मैच का आयोजन हो रहा है. क्या पाखंड है?
तो क्या करता BCCI?
जो लोग भारत में India Vs Pakistan मैच का विरोध कर रहे हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत ICC WC 2023 की मेजबान कंट्री है. BCCI किसी टीम को सिर्फ इस लिए अपने देश आने से नहीं रोक सकता कि वह भारत का दुश्मन है. वैसे भी इंडिया और पाकिस्तान की आपसी सीरीज काफी सालों से नहीं हुई है क्योंकि दोनों देशों के बीच बोलचाल बंद है. लेकिन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में केस अलग होता है. अगर BCCI, पाकिस्तान को भारत बुलाने से मना करता तो हो सकता है ICC, भारत से वर्ल्ड कप की मेजबानी ही छीन लेता। पूरी दुनिया में बदनामी होती अलग.
वैसे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि India Vs Pakistan का मैच होना अगर BCCI के कंट्रोल में नहीं है तो ठीक है लेकिन इस मैच में सिंगर, एक्टर्स को बुलाकर गाने-बजाने की क्या जरूत थी? जैसे बाकी मैच होते हैं वैसे ही इस मैच को भी आयोजित किया जाता। इसे इतना स्पेशल क्यों बनाया गया?