Border 2 Release: धुरन्धर के बाद अब जल्दी ही बॉक्स ऑफिस पर एक और ब्लॉकबस्टर मूवी दस्तक देने वाली है। इस मूवी का टीजर रिलीज विजय दिवस के मौके पर किया गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं Border 2 की। बॉर्डर 2 देशभक्ति के जज्बे को दर्शाती हुई एक ऐसी मूवी है जो नई चुनौती और नए नायकों के साथ बड़े पर्दे पर उतरने की तैयारी कर चुकी है। विजय दिवस के मौके पर मेकर्स ने इस मूवी के टीज़र को रिलीज किया और टीजर रिलीज के साथ ही 1997 की बॉर्डर की यादें ताजा हो आई।

Border 2 टीज़र में गूंजी सनी देओल की दमदार हूंकार
बात करें टीज़र की तो टीजर में सनी देओल की दमदार आवाज सुनाई देती है। इस टीजर में वॉर क्राइ भी साफ तौर से सुनाई देता है। टीजर में दिखाया गया हर एक्शन सीन दर्शकों को सेना की तरफ नतमस्तक कर देता है। टीजर में सनी देओल का एक डायलॉग भी सुनाई दे रहा है ‘जहां से भी घुसोगे सामने हिंदुस्तानी फौज खड़ी पाओगे’ यह डायलॉग पैट्रियोटिक ज़ज़्बे को और भी नया आयाम देता है। इससे साफ पता चलता है की ‘बॉर्डर 2’ केवल युद्ध एक्शन नहीं बल्कि सैनिकों की भावना, उनके परिवार के दर्द और राष्ट्र के प्रति समर्पण को सामने लाने की कोशिश करेगी।
बॉलीवुड में एक के बाद एक वॉर ड्रामा मूवी रिलीज हो रही हैं। हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ रिलीज हुई और अब जल्दी ही अगस्त नन्दा की ‘Ikkis’ रिलीज होने वाली है। यह धर्मेंद्र की अंतिम मूवी होगी। इसी के आसपास सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में 23 जनवरी 2026 को एक और वॉर बेस मूवी बॉर्डर 2 का रिलीज होना सवाल खड़े कर देता है कि क्या दर्शक एक साथ इतनी सारी वॉर बेस मूवी देख पाएंगे।
यूथफुल कास्ट से क्या मिल जाएगा दर्शकों का अटेंशन
हालांकि बात करें बॉर्डर 2 की वॉर की तो इसे इंडो-चाइना वार पर फिल्माया गया है। और इस मूवी की सबसे खास बात है इसकी स्टार कास्ट जो पूरी तरह से यूथ पर टिकी है। मूवी में मुख्य किरदार वरुण धवन, दलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी होंगे और इस मूवी के साथ सनी देओल भी दमदार वापसी करने वाले हैं। मूवी में एक बार फिर से बॉर्डर के ‘संदेशे आते हैं’ गाने का नया वर्जन डाला गया है जो फिर से दर्शकों को नॉस्टैल्जिया देने के लिए तैयार है। मतलब बॉर्डर 2 जबरदस्त पैट्रियोटिक अनुभव के साथ-साथ 1997 की बॉर्डर की याद भी दिलाएगी।
कुल मिलाकर अब देखना होगा की बॉर्डर 2 इतनी सारी वॉर बेस्ड मूवी के बीच कैसा परफॉर्मेंस दिखाती है? क्या सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ यह फिल्म 2026 की ब्लॉकबस्टर वर ड्रामा बनने में कामयाब होती है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
