Border 2 Kab Release Hogi/ बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी: आजादी के पर्व यानी 15 अगस्त को मेकर्स ने बॉर्डर 2 का पोस्टर (Border 2 Poster) लॉन्च कर दिया है. फैंस Border Movie का सबसे कल्ट थीम सॉन्ग ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ को सुनकर उसी वक़्त को महसूस करने लगे हैं जब सिनेमाघरों में इस फिल्म ने धमाका मचा दिया था. सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर सरहद में लौट रहे हैं दुश्मनों को उसकी हैसियत बताने के लिए।
बॉर्डर 2 फिल्म की जानकारी
- Border 2 Cast: बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलजीत दोसांज और अहन शेट्टी हैं.
- Border 2 Director: बॉर्डर 2 के निर्देशक अनुराग सिंह हैं जिन्होंने केसरी जैसी मूवी बनाई है. हालांकि बॉर्डर 1 के निर्देशक जेपी दत्ता थे जिन्होंने LOC कारगिल, पलटन, रिफ्यूजी जैसी कल्ट फ़िल्में बनाई हैं
- Border 2 Producer: इस फिल्म को T-Series and J.P. Films मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. J.P. Films बॉर्डर 1 किए निर्देशक जेपी दत्ता की कंपनी है।
- Border 2 Teaser: N/A
- Border 2 Preview: N/A
- Border 2 Trailer: N/A
- Border 2 Song: N/A
बॉर्डर 2 का बजट कितना है
Border 2 Budget: बॉर्डर फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. जबकि बॉर्डर पार्ट 1 का बजट 12 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने 1997 के दौर में 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी
बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ने कितनी फीस ली
Border 2 Sunny Deol Fee: रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर 2 फिल्म के लिए सनी देओल ने 50 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है.
बॉर्डर 2 किस दिन रिलीज होगी
Border 2 Film Release Date: ये फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी