Site icon SHABD SANCHI

Journey from Theatre to the Film Industry-नेशनल अवॉर्ड विजेता छतरपुर के शान्तनु का सड़क से धड़क-2 तक का सफ़र Bollywood & Web Series Journey

Journey from Theatre to the Film Industry-Bollywood & Web Series Journey – मध्यप्रदेश के छोटे से कस्बे सरवई (जिला छतरपुर) से निकलकर बॉलीवुड की चमकदार दुनिया तक पहुंचना आसान नहीं था , लेकिन छतरपुर सरव्इ के शांतनु पाण्डेय ने अपने जुनून, मेहनत और अभिनय कौशल से यह साबित कर दिया कि सपने चाहे जितने बड़े हों, अगर जुनून हो तो उन्हें हक़ीक़त में बदला जा सकता है। नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म कटहल, ऑस्कर भेजी गई “लापता लेडीज” और हालिया हिट फिल्म “धड़क-2” में मध्यप्रदेश के छोटे से शहर छतरपुर के रहने वाले शांतनु पाण्डेय आज बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं उनके किरदार “बाला” को दर्शकों ने खूब पसंद किया। थियेटर से  बॉलीवुड तक का उनका यह सफर,युवाओं और अभिनय क्षेत्र में रूचि रखने वालों के लिए प्रेरणादायक है। शानदार अभिनय कर शांतनु पाण्डेय ने ,न केवल अपने माता – पिता सहित गृहनगर का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा भी बने हैं।

जन्म और शुरुआती शिक्षा-Birth & Early Education

अभिनय की प्रोफेशनल ट्रेनिंग-Professional Theatre Training

छतरपुर में रंगमंच का योगदान-Theatre Contribution in Chhatarpur
मुंबई जाने से पहले शांतनु ने वरिष्ठ रंगकर्मी शिवेंद्र शुक्ला और उनकी टीम के साथ मिलकर अपने ही शहर छतरपुर में कई यादगार नाटकों का मंचन किया, जिनमें शामिल हैं –

बॉलीवुड और वेब सीरीज में सफ़र-Bollywood & Web Series Journey
पिछले चार वर्षों में शांतनु पाण्डेय ने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है जिनमें –
लापता लेडीज – आमिर खान प्रोडक्शन (ऑस्कर के लिए भेजी गई)
कटहल – अशोक मिश्रा लिखित (नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता)
मस्ती में रहने का – फिल्म
दुपहिया – वेब सीरीज

धड़क 2 में शानदार प्रदर्शन-Dhadak 2 Performance – हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धड़क-2 में शांतनु ने बाला का किरदार निभाया है, जो लीड कैरेक्टर नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) का दोस्त है। यह फिल्म तमिल फिल्म परियेरम पेरूमल का हिंदी रीमेक है।

विशेष  – Conclusion – शांतनु पाण्डेय की कहानी एक छोटे कस्बे के युवा के सपनों और संघर्षों की जीवंत मिसाल है। थिएटर की बारीकियों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में पहचान बनाना, यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। आने वाले समय में शांतनु पाण्डेय से और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

Exit mobile version