Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor: सोनम को हो रहा अफसोस बोली काश मैंने की होती पढ़ाई

Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor

Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor: बॉलीवुड की फ़ैशन आइकन और नीरजा जैसे फ़िल्मों से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर(sonam kapoor) ने एक नया खुलासा किया है। उन्हें बताया कि माँ बनने के बाद जब वो अपने बेटे को बड़ा होता हुआ देख रही हैं तो उन्हें एक बात अक्सर बुरी लगती है कि उन्हें ज्यादा पढ़ाई नहीं की।

Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor
Bollywood Fashion Icon Sonam Kapoor

सोनम कपूर कहती हैं कि वो जब आनंद आहूजा(anand ahuja) को वायु से साथ अपने कॉलेज के अनुभव बांटते हुए देखती हैं तो उन्हें लगता है काश उन्होंने ज्यादा पढ़ाई की होती। वो कहती हैं आनंद के वार्टन स्कूल के अनुभवों को जानकार यही लगता है कि शायद मैने एक बहुत बड़ा अनुभव खो दिया।

सोनम कपूर चाहती हैं वायु भी करे अपनी पढ़ाई पूरी

सोनम कहती हैं वो चाहती हैं कि आनंद की तरह वायु भी पढ़ाई की तरफ अपना ध्यान दे। सोनम ने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। सोनम कपूर का बॉलीवुड डेब्यू संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) द्वारा निर्देशित फिल्म सांवरिया (sonam kapoor debut)से हुआ था जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोनम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा “ शायद मैं तैयार नहीं थी उस वक्त डेब्यू के लिए ,लेकिन मेरे आसपास का माहौल ऐसा था कि मैं खुद को रोक नहीं पाई” लेकिन मैं अपने बेटे के लिए वो सब चाहती हूं जो आनंद ने अनुभव किया।

और पढ़ें: Bobby Deol Kids Debut: देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी मचाएगी धमाल

कहां तक पढ़े लिखें हैं आनंद आहूजा और सोनम कपूर(sonam kapoor education)

सोनम कपूर की प्रारंभिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर से हुई थी। उसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए सिंगापुर चली गईं। जहां उन्होंने थिएटर और आर्ट्स की पढ़ाई की । उसके बाद सोनम यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू की लेकिन वो उसे ख़त्म नहीं कर पाई और आगे की शिक्षा उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्राचार के माध्यम से पूरी की।

वहीं बात की जाए उनके पति आनंद आहूजा की तो उन्होंने दिल्ली के अमेरिकन एंबेसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की।उसके बाद अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के वार्टन स्कूल से इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई शुरू की लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

सोनम ने बताया कि वो चाहती हैं उनका बेटा वायु (sonam kapoor kid)किताबों से प्यार करे और अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त दुनिया को समझने में लगाए। वो कहती हैं मै दुनिया को वायु के नजरिए से देखना चाहती हूं और चीजों को अच्छे से समझना चाहती हूं। जिससे वायु की पढ़ाई में दिलचस्पी बनी रहे। वो कहती हैं उन्होंने वायु की पढ़ाई के लिए अभी से बचत करना भी शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *