बॉलीबुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किले, ईओडब्ल्यू ने 5 घंटे तक की पूछताछ

मुंबई। धोखाधड़ी के एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ किया है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच को लेकर यह पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए थे। सितंबर में शिल्पा और उनके पति राज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था।

जाने क्या था मामला

मीडिया खबरों के तहत लोटस कैपिटल फाइलेंसियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक और व्यावसायी दीपक कोठारी ने एक मामला शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज कराया। इस शिकायत में उन्होंने दावा किया कि शिल्पा फैमली ने उनसे 60 करोड़ रूपए का लेनदेन करके उनके साथ धोखाधड़ी किए है। कोठारी ने यह भी बताया कि है शिल्पा फैमली ने 2015 और 2023 के बीच अपने व्यवसाय के विस्तार के बहाने पैसे लिए थे, लेकिन इसका इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए कर लिया।

75 करोड़ का मांगा था ऋण

कोठारी के अनुसार, साल 2015 में शिल्पा शेट्टी ने अपने व्यापार के विस्तार के लिए 75 करोड़ रुपये का ऋण मांगा। प्रस्तावित ब्याज दर 12 प्रतिशत थी। हालांकि, बाद में उन्होंने कथित तौर पर उनसे ऋण के बजाय निवेश के रूप में धनराशि देने के लिए कहा, और उन्हें मासिक रिटर्न और मूलधन चुकाने का आश्वासन दिया।

इस तरह का भी आरोप

कोठारी ने दावा किया कि उन्होंने अप्रैल 2015 में एक शेयर सदस्यता समझौते के तहत 31.95 करोड़ रुपये औैर सितंबर 2015 में एक पूरक समझौते के तहत 28.53 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। कोठारी का आरोप है कि वह दिए गए रूपयों को वापस करने के लिए बार-बार प्रयास करते रहे है, लेकिन जब उन्होने पैसे वापस नही किए तो उन्होने इसकी शिकायत किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *