शहडोल में खूनी भूमि विवाद: तलवार से दो भाइयों की हत्या, तीसरा गंभीर, मुख्य आरोपी सरेंडर

Bloody land dispute in Shahdol

Bloody land dispute in Shahdol: शहडोल जिले के बूढ़ार थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में मंगलवार रात एक एकड़ भूमि विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। तिवारी भाइयों पर तलवार और धारदार हथियारों से किए गए हमले में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि बचाने पहुंचे तीसरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बूढ़ार थाने में सरेंडर कर दिया है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : दीपावली पर रीवा के बाजारों में ‘वोकल फॉर लोकल’ की गूंज, क्या स्वदेशी को मिल रही प्राथमिकता?

ऑटो पार्ट्स दुकान पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, मृतक सोनू उर्फ राकेश तिवारी और राहुल तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स दुकान पर दीया जलाने पहुंचे थे। तभी आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाहा और अन्य ने तलवार व धारदार हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। दोनों भाइयों पर कई वार किए गए। सूचना मिलते ही उनके बड़े भाई सतीश तिवारी बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया।

गंभीर हालत में तीसरा भाई

स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सतीश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मौत से ठीक पहले राहुल ने अपने मोबाइल पर एक अंतिम संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने घटना का पूरा विवरण देते हुए सभी आरोपियों के नाम लिए हैं।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

परिजनों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच एक एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर चार दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। उन्होंने केशवाही चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

परिजनों का प्रदर्शन, नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

दोहरी हत्या के बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे-43 पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे बाद में प्रशासन ने बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराया।

मुख्य आरोपी समेत साथी हिरासत में

पुलिस ने सरेंडर करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा सहित बाकी के नामों की पुष्टि कर रही है। मामले में हत्या, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, निलंबन की सिफारिश

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप में केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है और उनके निलंबन की सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *