Bloody conflict over land dispute in Rewa: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक ही परिवार के दो गुटों में लाठी, डंडे और फरसे चल गए। खूनी संघर्ष में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। लंबे समय से चले आ रहे पुराने पारिवारिक जमीन विवाद ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और फरसों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
मारपीट इतनी भयावह थी कि मौके पर खून ही खून बिखर गया। गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों छोटेलाल सिंह, रघुनाथ सिंह और एक अन्य को तत्काल डायल-112 की टीम ने संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटेलाल और रघुनाथ की हालत अत्यंत गंभीर बताई है। दोनों को ICU में रखा गया है।
आरोपियों में जबर सिंह, वेद सिंह और रामपाल सिंह पिता अमित सिंह सहित कई लोगों के नाम सामने आए हैं। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल जाकर घायलों के बयान दर्ज किए।
थाना प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था। आज बात हाथापाई से आगे बढ़कर जानलेवा हमले तक पहुंच गई। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और घायलों के बयान के आधार पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”पुलिस ने मौका-ए-वारदात से हथियार बरामद कर लिए हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
