Block Deal: Morgan ने खरीदे 40 और Oswal ने 50 हजार शेयर, जानें डिटेल

Stock market chart with magnifying glass highlighting price movement

Block Deal: Morgan Stanley ने बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 14 नवंबर को ब्लॉक डील के जरिए Shaily Engineering Plastics में बड़ी खरीदारी की. जी हां कंपनी के 40 हजार शेयर करीब ₹10.34 करोड़ में खरीदे. ये खरीदारी इसकी एसोसिएट यूनिट Morgan Stanley IFSC Fund ने की, जिसने 2,585.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डील की, जो गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 1% डिस्काउंट पर था.

ब्लॉक डील के दौरान कंपनी के प्रमोटर्स अमित महेंद्र सांघवी और लक्ष्मण सांघवी ने अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचा. अमित महेंद्र सांघवी ने 1 लाख शेयर और लक्ष्मण सांघवी ने 50,000 शेयर ऑफलोड किए.

Motilal Oswal Mutual Fund ने भी खरीदे इसके स्टॉक

गौरतलब है कि मोर्गन स्टेनली ही नहीं बल्कि इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड हाउस भी इस ब्लॉक डील में खरीदारी करने वालों में शामिल रहा. जी हां इसने 50,000 शेयर 2,585.10 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीदे, जिससे कुल डील साइज बढ़कर 13 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इसके अलावा S I Investments Broking Pvt Ltd ने भी 60,000 शेयर खरीदे. जहां तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात है – लक्ष्मण सांघवी के पास 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के 23.82 लाख शेयर थे, जो कुल हिस्सेदारी का 5.18% है. वहीं, अमित महेंद्र सांघवी के पास 13.03 लाख शेयर थे, जो कंपनी में 2.84% हिस्सेदारी के बराबर है.

चढ़ा शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स का स्टॉक

बीते कारोबारी दिन यानी 14 नवंबर को शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स का स्टॉक 0.25% की तेजी के साथ 2,617 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 9.63%, एक महीने में 11.47% और 5 महीने में 57.00% की तेजी देखने को मिली है. इस साल अब तक भी यह स्टॉक 81.86% और पिछले एक साल में 139.37% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है.

क्या करती है कंपनी?

Shaily Engineering Plastics की शुरुआत 1987 में हुई थी. यह कंपनी प्लास्टिक से बनने वाले प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक की पूरी फैसिलिटी देती है. यानी कोई भी कंपनी अगर प्लास्टिक से जुड़ा कोई प्रोडक्ट बनवाना चाहती है, तो Shaily उसे शुरुआत से लेकर आखिर तक पूरा सॉल्यूशन देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *