एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट, यहां देखें 

MP VIDHANSABHA CHUNAV 2023 BJP CANDIDATE LIST

पीएम मोदी ने भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में MP की कमजोर सीटों में फोकस करने के लिए कहा है. 

List Of BJP Candidates For MP Vidhan Sabha Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा होने से पहले ही एमपी की 39 विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. बीते दिन दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है कि बीजेपी पहले एमपी की कमजोर सीटों में फोकस करेगी. इसी लिए पार्टी ने पहले ही 39 प्रत्याशियों का एलान कर दिया, बीजेपी ने छत्तीसढ़ की भी 21 कमजोर सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नाम पर मुहर लगा दी है. 

16 अगस्त को CEC मीटिंग में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह समेत CEC के सदस्य शामिल हुए थे. इस बैठक में पीएम मोदी ने एमपी और सीजी की कमजोर सीटों पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. अभी कमजोर सीटों और उनके दावेदारों की दूसरी लिस्ट भी जारी होगी 

एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

 


ये 39 विधानसभा सीटें वहीं हैं, जहां पिछली बार बीजेपी चुनाव हारी थी. इन सीटों में अभी कांग्रेस के MLA का कब्जा है. इनमे से वो क्षेत्र अधिक हैं जहां बीजेपी 2 से ज्यादा बार चुनाव हारी है. इन उम्मीदवारों की लिस्ट में ऐसे 14 नेताओं को फिर से मौका दिया गया है जो पिछले चुनाव में हार गए थे, और 12 नए चेहरों पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

इन्हे मिला दूसरा मौका

राऊ – मधु वर्मा कसरावद – आत्माराम पटेल गोहद – लाल सिंह आर्य छतरपुर – ललिता यादव पथरिया – लखन पटेल गुन्नौर – राजेश वर्मा चित्रकूट – सुरेंद्र सिंह गहरवार शाहपुरा – ओमप्रकाश धुर्वे सौंसर – नाना भाऊ मोहोड़ भैंसदेही – महेंद्र सिंह चौहान महेश्वर – राजकुमार मेव पेटलावद – निर्मला भूरिया झाबुआ – भानू भूरिया आलीराजपुर – नागर सिंह चौहान, धरमपुरी – कालू सिंह बरघाट – कमल मर्सकोले बैहर – भगत सिंह नेताम चित्रकूट – सुरेंद्र सिंह गहरवार पथरिया – लखन पटेल छतरपुर – ललिता यादव

इन नए कैंडिडेट्स पर बीजेपी को भरसा
कुक्षी – युवा नेता जयदीप पटेल, गोटेगांव – महेश नागेश, बिछिया – डॉ. विजय आनंद मरावी,बड़वारा – धीरेंद्र सिंह, पुष्पराजगढ़ – हीरा सिंह श्याम, बंडा – वीरेंद्र सिंह लंबरदार, चांचौड़ा – प्रियंका मीणा, लांजी – राजकुमार कर्राये,पाढ़ूर्णा – प्रकाश उइके, सबलगढ़ – सरला रावत, बरगी – नीरज सिंह ठाकुर, महाराजपुर – कामाख्या प्रताप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *