Tejasvi Surya Wedding : शादी के बंधन में बंधे BJP सांसद Tejasvi Surya, सामने आईं वेडिंग फोटोज

Tejasvi Surya Wedding : साल की शुरुआत से ही बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी की चर्चाएं थीं। कहा जा रहा था कि युवा सांसद शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। अब खबर आ रही है कि तेजस्वी सूर्या ने शादी कर ली है। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। सूर्या ने चेन्नई की मशहूर गायिका और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की है। शादी समारोह बेहद गोपनीय तरीके से बेंगलुरु में हुआ।

कौन हैं तेजस्वी सूर्या की पत्नी? Tejasvi Surya Wedding

शिवश्री एक मशहूर कर्नाटक गायिका हैं और उन्होंने न केवल चेन्नई बल्कि पूरे भारत में बड़े कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाने की तारीफ किए जाने के बाद वह रातों-रात चर्चा में आ गईं। उन्होंने कन्नड़ भाषा में एक भक्ति गीत गाया था। तेजस्वी सूर्या अपनी राजनीतिक सक्रियता और तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

तेजस्वी सूर्या की पत्नी ने कितनी पढ़ाई की है?

तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री ने शास्त्र यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की है। शिवश्री का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवश्री स्कंद प्रसाद की तारीफ कर चुके हैं। तेजस्वी सूर्या और शिवश्री ने 6 मार्च को बेंगलुरु में शादी की थी। शादी के बाद 9 मार्च को बेंगलुरु के गायत्री विहार, पैलेस ग्राउंड में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।

विधार्थी परिषद से की राजनीति की शुरुआत। Tejasvi Surya Wedding

तेजस्वी सूर्या को अक्सर बीजेपी में ‘फायरब्रांड’ नेता कहा जाता है। तेजस्वी सूर्या अपनी राजनीतिक सक्रियता और तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत ABVP से की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे बेंगलुरु साउथ से भारी अंतर से जीत हासिल कर सबसे कम उम्र के सांसदों में से एक बने। साल 2020 में बीजेपी ने उन्हें युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। तेजस्वी की शादी की खबर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। लोग कपल को बधाई दे रहे हैं।

Read Also : Tamannaah से शादी नहीं करना चाहते थे Vijay Varma, इस वजह से हुआ ब्रेकअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *