BJP MLA Pradeep Patel missing from Mauganj: मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पिछले 23 दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब हैं, जिससे उनके निर्वाचन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। उनके मऊगंज स्थित आवास और कार्यालय दोनों पर ताले लटके हुए हैं, जबकि उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिल रहा है। इस दौरान इलाके में तरह-तरह की अफवाहें और चर्चाएं तेज हो गई हैं, लोग विधायक की अनुपस्थिति से परेशान हैं।
मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें विधायक प्रदीप पटेल खुद को असुरक्षित महसूस करते नजर आए। वीडियो में वे अपने बेटे अर्जुन पटेल से बात करते हुए परिवार को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “घर में ही रहना, बाहर बिल्कुल नहीं निकलना। कोई आए तो बैठाना है, लेकिन दरवाजा नहीं खोलना। सामान की जरूरत हो तो ऑनलाइन मंगवा लेना।” विधायक ने आगे परिवार को निर्देश दिए कि रीवा जाने पर भाभी को भी सावधान रहने को कहना। उन्होंने सेवा कार्य जारी रखने, जनता की शिकायतें लेटर पैड से भेजने और मीटिंग्स में शामिल होने के निर्देश दिए।
प्रदीप पटेल ने कहा कि अब राजनीति में “बच-बचाकर” करना पड़ेगा और “3 साल बाद देखेंगे”।अर्जुन पटेल ने बताया कि लोग डरे हुए हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि विधायक कहां हैं। प्रदीप पटेल ने जवाब दिया कि उन्हें भी कई मिस्ड कॉल्स आ रही हैं, लेकिन सबको समझाना संभव नहीं।सूत्रों के अनुसार, विधायक फिलहाल भोपाल में हैं, लेकिन उनकी यह अनुपस्थिति और वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
मऊगंज एसपी दिलीप सोनी ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि जिले में कोई गैंग का डर नहीं है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। वहीं विपक्ष ने इसे प्रोपेगेंडा करार देते हुए सवाल उठाए हैं कि आखिर भाजपा विधायक अचानक गायब क्यों हो गए और उनका वीडियो इतना डरावना क्यों है। यह घटना मऊगंज जिले में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रदीप पटेल पहले भी कई विवादों में रहे हैं, जैसे अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर पुलिस से टकराव, धरना-प्रदर्शन और यहां तक कि पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत देने वाला वायरल वीडियो। लेकिन इस बार उनकी 23 दिनों की गुमनामी और असुरक्षा का वीडियो ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
