Rewa में JP Nadda: बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी, इन विरोधियों को मजा चखाना है

JP Nadda Speech In Rewa: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार, 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे। रीवा के SAF मैदान में नड्डा की चुनावी सभा में सैंकड़ो लोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट जनार्दन मिश्रा को जीत दिलाने और कांग्रेस को मजा चखाने की बात कही. JP Nadda के साथ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी रीवा की जनता को संबोधित किया।

रीवा में क्या बोले जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने रीवा आने से पहले टीकमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि- कांग्रेस ने अंतरिक्ष, आसमान, समंदर, धरती, पालात कुछ नहीं छोड़ा। तीनों लोकों में काँग्रेस ने घोटाले किए. राहुल, सोनिया, लालू बेल पर हैं और केरजीवाल जेल में हैं. विपक्ष के आधे नेता या तो बेल में हैं या फिर जेल में हैं.

रीवा में जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी के खिलाफ सारे परिवार की पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं. मैं, मेरा बेटा, मेरी बेटी, दामाद से बाहर उनको कुछ दिखाई नहीं पड़ता है. फारुख अब्दुल्ला अपने बेटे अमर को सीएम बनाने में लगे हैं. मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव, उनके बाद डिंपल यादव। लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप, अभी नई बहन भी आ गई है। ममता बुआ को भी भतीजा अभिषेक ही पसंद आता है। ये सब परिवार की पार्टी है।

कांग्रेस सनातन विरोधी

जेपी नड्डा ने रीवा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- कांग्रेस और इस पार्टी से जुड़े लोगों ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और HIV कहा. ये लोग सनातन विरोधी हैं. इस विरोधियों को इस चुनाव में शिकस्त देकर मजा चखाना है. रीवा में सभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा सतना के लिए रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *