सतना: जर्जर सड़क से तंग आकर बीजेपी नेता का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लेटकर जताया विरोध

BJP leader stages unique protest

BJP leader stages unique protest after being fed up with dilapidated roads in Satna: सतना में नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ रविवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। सतना चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेक अग्रवाल अपने घर के सामने की जर्जर सड़क की बदहाली से तंग आकर सड़क पर लेट गए। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़ें : रीवा को मिलेगी नई सौगात, SGMH में लगेगी 6 करोड़ 40 लाख की गैस्ट्रोलॉजी मशीन, डिप्टी सीएम ने किया अनुबंध

जानकारी के अनुसार, विवेक अग्रवाल लंबे समय से अपने घर के सामने की सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। यह सड़क शहर के व्यस्त मार्गों में से एक है, लेकिन जगह-जगह गड्ढों के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। अग्रवाल का आरोप है कि कई शिकायतों के बावजूद नगर निगम ने सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। रविवार को जब निगम का अमला सड़क पर केवल डस्ट डालने पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार ने लोगों से अभद्रता की, जिससे गुस्साए विवेक अग्रवाल सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे।देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई।

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि निगम में भ्रष्टाचार के कारण उनके घर के सामने की सड़क जानबूझकर नहीं बनाई जा रही। उन्होंने कहा कि डस्ट डालने से समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा, बल्कि सड़क कुछ ही दिनों में फिर उखड़ जाएगी। वे डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।करीब 5 घंटे तक विवेक अग्रवाल धूप में सड़क पर पड़े रहे। इस दौरान कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। अंततः 5 घंटे बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही डामरीकृत सड़क निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

अग्रवाल ने कहा, “शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर लाखों रुपये आए, लेकिन सड़कों की हालत जस की तस है। नगर निगम की लापरवाही और ठेकेदारों की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस घटना ने सतना में नगर निगम की कार्यशैली और भ्रष्टाचार के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *