एमपी के कटनी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या से सनसनी, नकाबपोश बाइर्कस ने की वारदात

कटनी। एमपी के कटनी में मंगलवार को सुबह 11 बजे भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। स्थानिय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस घटना की जानकारी लेने के साथ ही हमलाबरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की हैं, तो वही पुलिस की कई टीमें सघन सर्चिग करके हमलाबरों की तलाश कर रही है।

चलती बाइक से मारी गोली

जो जानकारी आ रही है उसके तहत घटना कैमोर नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के पास की है। जहा भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष​​​​​​ नीलेश रजक अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। गोली लगने के कारण बाइक समेत नीलेश सड़क पर गिर गए। लहूलुहान हालात में घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक सवारों के द्वारा नीलेश रजक पर गोली चलाए जाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दोनों हमलावर बाइक से आकर भाजपा नेता को गोली मारते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस न सिर्फ हलमाबरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है बल्कि वारदात के पीछे की वजह क्या है इसकों लेकर भी जांच कर रही है।

मौके पर जमा रही भीड़

कटनी शहर में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही है। हर कोई घटना को लेकर चर्चा कर रहा था, कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गए है और कानून का कोई भय नही है। यही वजह है कि दिन दहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे है, बहरहाल पुलिस घटना की तह तक जाने के लिए तत्परता से लगी हुई है और पुलिस जांच के बाद पूरा मामला सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *