Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश को सात क्लस्टर बांटा है और इसके अलग-अलग प्रभारी बनाए हैं. पार्टी एक-एक सीट पर गहन विचार कर रही है. छिंदवाड़ा एकलौती प्रदेश की सीट है जहां कांग्रेस का सांसद है. जिसको भाजपा अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयाश कर रही है. जिसकी जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी कैबिनेट मिनिस्टर प्रह्लाद पटेल को दी गई है.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने इसके लिए मध्य प्रदेश को सात क्लस्टर में बांटा है और इसके अलग-अलग प्रभारी बनाए हैं, जबलपुर महाकौशल क्लस्टर प्रभारी एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल को बनाया गया है जिनके हिस्से में छिंदवाड़ा सीट भी आती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोर्चा संभाल लिया है और छिंदवाड़ा का दौरा भी शुरू कर दिया है.
बता चलें कि छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी प्रह्लाद पटेल को दी गई है. छिंदवाड़ा सीट कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है और यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. यह एकमात्र लोकसभा सीट है, जिस पर कांग्रेस का सांसद है. हालांकि, इस बार यहां से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ सकते हैं. अब यहां पर सेंध लगाने की जिम्मेदारी प्रहलाद पटेल को दी गई है. पटेल इसी सिलसिले में छिंदवाड़ा जिले के संगठनात्मक दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ”हम हर चुनौती को गंभीरता से लेते हैं और छिंदवाड़ा सहित सारी सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है.”
प्रह्लाद पटेल ने कहा-महाकौशल की सभी सीटें जितने का लक्ष्य
महाकौशल अंतर्गत चार लोकसभा सीटों पर क्लस्टर बनाया गया है. पार्टी सभी सीट जीते इस दिशा में हम काम कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर उठाए सवाल पर जवाब देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ईवीएम कौन लाया था कांग्रेस लाई थी, इस विषय पर उनके ही भाई इसका जवाब दे रहे हैं तो मुझे कुछ कहने की बहुत आवश्यकता नहीं है.