Haryana J&K Results : हरियाणा में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने बनाई सरकार।

Haryana J&K Results : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती और अंतिम नतीजों की घोषणा अपने अंतिम चरण में है। अब तक मिले रुझानों में हरियाणा में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आकर बीजेपी इतिहास रचने जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए। Haryana J&K Results

अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो इस केंद्र शासित प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और एनसी पर अपना भरोसा जताया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोट पड़े। इस चुनाव में बीजेपी और एनसी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। वहीं, पीडीपी और अवामी इत्तेहाद पार्टी जैसी पार्टियां इस बार किंगमेकर की भूमिका निभा सकती हैं।

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला था। Haryana J&K Results

आपको बता दें कि कोई भी पार्टी एक-दूसरे पर पूरी तरह हावी होती नहीं दिख रही है। कुछ दिन पहले जारी हुए एग्जिट पोल के बाद जम्मू-कश्मीर में भी राजनीति का गणित शुरू हो गया है। वहीं हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। भाजपा को हरियाणा में हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, जबकि एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है।

हमें खत्म करने की साजिश रची गई- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत के रुझानों के बीच एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें खत्म करने की साजिश कर रहे थे, जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। जनता ने इन साजिशकर्ताओं को अपना जवाब दे दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और गंदेरबल और बडगाम से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम जनता का शुक्रिया अदा करते हैं लेकिन हमें पूरे नतीजे आने तक इंतजार करना चाहिए।

कुमारी शैलजा ने नतीजे आने से पहले ही हरियाणा में हार स्वीकार कर ली।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने हरियाणा में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये नतीजे कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह हैं. ये नतीजे हमारे लिए बेहद निराशाजनक हैं. मैंने लोकसभा चुनाव से पहले भी कहा था कि मैं हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हूं लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका।

अंबाला कैंट से अनिल विज जीते। Haryana J&K Results

हरियाणा की अंबाला सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने जीत दर्ज की है। विज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाएगी। कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है।कांग्रेस के रोने के ये अलग-अलग तरीके हैं।

Read Also : J&K Election Result 2024 : नौशेरा में हार के बाद रविंद्र रैना ने BJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *