भाजपा पार्षद के बेटे पर लगा 180 लोगों को रूस भेजने का आरोप!

anita mukut

सुयश का भाजपा कनेक्शन सामने आने के बाद कांग्रेस ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि मध्यप्रदेश में धार से भाजपा की पार्षद अनीता मुकुट है. भाजपा पार्षद का बेटा सुयश मुकुट RAS ओवरसीज फाउंडेशन ने 180 युवाओं को रूस भेजा है. इसमें से अधिकतर छात्र वीजा पर रूस गए हैं. जब भारतीय छात्र रूस पहुंचे तो उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया. जहां से कई भारतीय युवकों की मौत की खबर भी आई है.

केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था. जिसमें यह बात सामने आई कि दिल्ली की एक कंपनी द्वारा युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर रूस और यूक्रेन भेजा गया था, जहां पर नौकरी के बजाय इन युवकों से युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान सुयश मुकुट नाम के युवक को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ शुरू की गई. इस युवक का कनेक्शन मध्यप्रदेश के धार जिले से सामने आया है, सुयश मुकुट की मां अनीता मुकुट भाजपा पार्षद है. वहीं पिता एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं.

सुयश का भाजपा कनेक्शन सामने आने के बाद कांग्रेस ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि मध्यप्रदेश में धार से भाजपा की पार्षद अनीता मुकुट है. भाजपा पार्षद का बेटा सुयश मुकुट RAS ओवरसीज फाउंडेशन ने 180 युवाओं को रूस भेजा है. इसमें से अधिकतर छात्र वीजा पर रूस गए हैं. जब भारतीय छात्र रूस पहुंचे तो उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल दिया गया. जहां से कई भारतीय युवकों की मौत की खबर भी आई है. एक बार फिर हमारे देश के युवाओं को ठगने में भाजपा का नाम सामने आया है। पीएम मोदी से लेकर भाजपा का हर नेता युवाओं को ठगने और झांसा देने में लगा है और उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है. यह देश के युवाओं के साथ अन्याय है.

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. भाजपा के लोग विदेश भेजने के चार से पांच केस भाजपा के कार्यकर्ता और नेता व लगे हुए लोग यहां से यूक्रेन या रशिया भेजते हैं, जहां पर आर्थिक रूप से आदमी अपनी शहादत जान देने को तैयार हो जाता है. उसके घर पर परेशानी हैं, आर्थिक दिक्कत हैं, नए बच्चों को भी पता है, मौत को गले लगाना चाहते हैं, परिवार को पालने के लिए. ये है बेरोजगारी का आलम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *