Bird Flu Pandemic 2024 News In Hindi: एक बार फिर हो जाइए सावधान क्योंकि तेजी से फैलते बर्ड फ्लू पर चिंता जताते हुए एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि बर्ड फ्लू के कारण मृत्यु दर काफी ज्यादा हो सकती है जिसके कारण स्थिति कोविड की तुलना में सौ गुणा बदतर हो सकती है.
यूके के टैबलॉयड में छपी खबर के अनुसार एक्सपर्ट्स ने हाल ही में बर्ड फ्लू के H5N1 स्ट्रेन पर चर्चा करते हुए वायरस के खतरनाक स्तर पर पहुंचने और इसके वैश्विक महामारी के रूप में बदलने को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
पिट्सबर्ग में प्रमुख बर्ड फ्लू शोधकर्ता डॉ. सुरेश कुचिपुड़ी ने चेतावनी दी कि H5N1 फ्लू मनुष्यों सहित बड़े स्तर पर स्तनधारियों को भी संक्रमित करने की क्षमता के कारण महामारी की वजह बन सकता है.