Bike riding students fell into the canal in Satna: सतना में नहर में डूबने से दो छात्रों की जान चली गई। मेडिकल कॉलेज के पास शनिवार को नहर में बाइक गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चारों छात्र AKS यूनिवर्सिटी के बताये जा रहे हैं।
बताया गया है कि हादसा वाटर पार्क से लौटते वक्त हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, चारों छात्र दो बाइकों पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। अपने दोस्तों को बचाने के लिए दूसरी बाइक पर सवार दो छात्र भी नहर में कूद पड़े। इस घटना में अनुराग सिंह और विकास पांडेय की डूबने से मौत हो गई, जबकि अग्र सिंह परिहार और ऋषभ सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।