Bike rider who went out to distribute wedding invitations in Rewa became victim of an accident: रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सेमरिया थाना क्षेत्र के राहट गांव में रहने वाले कौशलेंद्र कुमार पांडे के घर में वैवाहिक कार्यक्रम होने वाला है। जिसका निमंत्रण बांटने के लिए वह अपने भतीजे कृष्णा पांडे के साथ निकले थे। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे ककाराह गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद कार सवार कार सहित मौके से फरार हो गया। तो वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और संबंधित कार की तलाश की जा रही है।