रीवा: मनगवां हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, रामनई में दर्दनाक हादसा

accident

Bike rider dies after being hit by a pickup in Rewa: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के रामनई में नेशनल हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार नागेंद्र सिंह की मौत हो गई। रामपुर नैकिन, जिला सीधी निवासी नागेंद्र सिंह चहल कंपनी में ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत थे। हादसा उस समय हुआ जब वह कंपनी के काम से रामनई की ओर जा रहे थे और नेशनल हाईवे की क्रॉसिंग पर पहुंचे। तभी रीवा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें : रीवा-मऊगंज में पुलिस व्यवस्था को मिली नई ताकत, 43 हाइटेक डायल-112 वाहन आवंटित

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नागेंद्र सिंह पिकअप में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पिकअप वाहन और चालक को पकड़ लिया और घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा। लेकिन, अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पिकअप चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना है। स्थानीय लोगों और परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। परिजनों ने बताया कि नागेंद्र सिंह गांव से कंपनी की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *