Bihar Politics Update: नीतीश या फिर नीतीश के साथ होगा खेला?

Bihar Politics

Bihar Politics: पिछले दो चार दिनों से बिहार चल रही राजनितिक हलचल को आज सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) विराम दे सकते हैं. खबर है कि नितीश कुमार आज दोपहर के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. नीतीश कुमार ने अपनी तरफ से सस्पेंस क्लियर कर रखा है यानी की उन्होंने अपना फैसला अपने पार्टी नेताओं और भाजपा (BJP) नेतृत्व को भी बता रखा है. उन्होंने गेंद को अब पूरी तरह से बीजेपी (BJP) के पाला में डाल रखा है. आज बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े भी पटना पहुँच चुके हैं और पहुंचकर बिहार मंथन करने वाले हैं.

कहाँ फंसा है मामला?

सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि जब से मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भाजपा के साथ आने का मन बनाया है तब ही बिहार भाजपा नेतृत्व ने कह दिया था कि अगर नीतीश भाजपा में आते हैं तो मुख्यमंत्री पद उन्हें छोड़ना होगा। मुख्यमंत्री BJP से बनेगा। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर सीधे भाजपा शीर्ष नेतृत्व से बात फाइनल कर लिया था. लेकिन बिहार भाजपा (Bihar BJP) नेतृत्व नीतीश के इस प्रस्ताव से इनकार कर रहा है. खबर यह है कि BJP, JDU में मामल फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही फंसा हुआ है. जिसे बहुत जल्द क्लियर कर लिया जायेगा।

क्या हो सकता है बिहार में ?

Bihar की राजनीति (Bihar Politics) में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि बिहार में सिर्फ नितीश ही नहीं लालू भी खेला कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने राजद विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों से कहा है कि इस बार आसानी से उन्हें सरकार नहीं बनाने देंगे। दूसरी तरफ पिता लालू यादव (Lalu Yadav) भी बेटे की सरकार बचाने की पूरी कोशिश में लगे हैं. उन्होंने जदयू विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. उन्होंने तो जीतन राम मांझी को डिप्टी सीएम और सीएम बनने तक ऑफर भी दे दिया। दूसरी तरफ खबर है कि अगर नीतीश भाजपा के साथ जाते हैं तो भाजपा से दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं या फिर अगर नीतीश को मन लिया जाता है तो BJP से सीएम कोई महिला होगी जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

क्या कहता है राजनितिक गणित?

Bihar में 243 विधानसभा सीट है. जिसमे बहुमत का आंकड़ा 122 है. फिलहाल RJD 79+JDU+ 45+Congress 19+Left 16 मिलाकर अभी 159 सीट है. अगर जदयू अपने 45 विधायकों को लेकर भजाप के साथ जाती है तो तो महागठबंधन के पास 114 विधायक बचते हैं. ऐसे मे महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जरुरत है मात्र 8 विधायकों की. अब ऐसे समय में लालू यादव (Lalu Yadav) अपने राजनितिक अनुभव का प्रयोग करना चाहेंगे कि वो 8 विधायकों को कहीं से तोड़ लाए. ऐसी खबरें भी आने लगी है कि राजद के संपर्क में जदयू के कुछ विधायक हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने तो मेदे से बात करते हुए यहाँ तक कह दिया कि अगर नीतीश भाजपा के साथ जाते हैं तो पार्टी टूट जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *