Bihar News: बिहार की राजनिति में लगातार उठापटक देखने को मिल रहा है. अबकी बार नितीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है. नितीश कुमार की पार्टी जदयू ने बड़ा फेरबदल किया है. जदयू ने अपने पांच सांसदों को पद से हटा दिया है. वहीं इस फेरबदल के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.
पटना: Bihar Political News: जदयू ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की. सूची में 22 लोगों के नाम हैं. पांच सांसदों को पद से मुक्ति मिल गयी है. वहीं मंगनी लाल मंडल की जगह राज्यसभा सदस्य व प्रदेश जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. मंगनी लाल मंडल अब जदयू (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव होंगे। वहीं केसी त्यागी को पुनः जदयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. सांसद डॉ. अलोक कुमार सुमन पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव का पद 15 लोगों को
नितीश कुमार की जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में 15 लोगों को राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया गया है. इनमें से ज्यादातर नाम ऐसे हैं जो पहले भी राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे. इनमे से राज्यसभा सदस्य, रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमा, विधान पार्षद आफाक अहमद खान,पूर्व मंत्री भगवन सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, राज्यसभा की पूर्व सदस्य कहकशां परवीन, विधान पार्षद कपिल हरिशंकर पाटिल, राजमान सिंह तथा इंजीनियर सुनील शामिल हैं.
पांच को उनके पद से मुक्त किया गया
राष्ट्रीय महासचिव के पद से पांच सांसदों को मुक्त किया गया है. इनमे चंद्रशेखर चंद्रवंशी, आरपी मंडल, विजय मांझी, संतोष कुशवाहा व गिरधारी यादव शामिल हैं. इनके बारे में कहा गया है कि ये लोग चुनाव लड़ेंगे इस वजह से इन्हे पद से मुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से हर्षवर्धन सिंह व धनंजय सिंह का नाम भी हटा दिया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता बने रहेंगे। आधा दर्जन लोगों को राष्ट्रीय महासचिव का जिम्मा दिया गया है. इस सूची में अधिकतर पुराने नाम हैं. इनमे पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानन्द राय, संजय कुमार और मो. निसार शामिल हैं.