Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग, किस पार्टी को कितनी सीट मिलीं सब जानें

Bihar NDA Seat Sharing Hindi News: बिहार में NDA गठबंधन ने अपनी सीट शेयरिंग फाइनल कर ली है। सीएम नितीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली से मीटिंग कर वापस लौटते ही तस्वीर साफ़ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025/ Bihar Vidhansabha Chunav 2025) को लेकर NDA दलों में सीटों को लेकर गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बन गई है।

बिहार में NDA की सीट शेयिंग 2025

बिहार चुनाव में भाजपा कितनी सीटों में चुनाव लड़ेगी

BJP Seat Sharing Bihar Assembly Election 2025: रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विधानसभा में बीजेपी 101 सीटों में चुनाव लड़ेगी। यानी बिहार की 243 सीटों के लगभग 41.56% हिस्से में बीजेपी अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। जबकि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने 110 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े किए थे और 74 सीटों में जीत मिली थी.

बिहार चुनाव में जेडीयू कितनी सीटों में चुनाव लड़ेगी

JDU Seat Sharing Bihar Assembly Election 2025: इस बार न सिर्फ BJP बल्कि JDU को भी चुनाव लड़ने के लिए पिछले चुनाव की तुलना में कम सीटें मिली हैं. इस बार JDU को 102 सीटें मिली हैं जबकि पिछले चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 115 सीटों में अपने कैंडिडेट्स खड़े किए थे और जीत सिर्फ 43 सीटों में मिली थी.

बिहार में एलजेपी कितनी सीटों में चुनाव लड़ेगी

LJP (R) Seat Sharing Bihar Assembly Election 2025: NDA की सीट शेरिंग में चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) को 20 सीटें दी गई हैं. पिछले चुनाव में LJP ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ा था. चिराग इस बार NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं इसी लिए. बीजेपी ने अपनी 9 और JDU ने 13 सीटें कम की हैं.

अन्य पार्टियों की सीट शेयरिंग

NDA दल में शामिल जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें मिली हैं. जबकि पिछले चुनाव में HAM को 7 सीटें मिली थीं और पार्टी सिर्फ 4 में जीत पाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *