Bihar Lok Sabha Election : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा में BJP और NDA की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 400 सीटें जीतकर NDA सरकार बिहार में विकास की नई तस्वीर बनाएगी। इस दौरान सीएम नीतीश स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। उनके गार्ड ने बीच में रोक कर उन्हें प्रधानमंत्री शब्द बोलने को कहा। मगर उन्होंने गार्ड से कहा, ‘प्रधानमंत्री तो वो हैं ही…’
भाजपा के साथ थे और रहेंगे – नीतीश कुमार
रविवार को लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election) के प्रचार के लिए सीएम नीतीश कुमार पटना गए थे। पटना साहिब लोकसभा (Patna Sahib Lok Sabha) क्षेत्र के दनियावां में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) के लिए चुनावी जनसभा की। तभी उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि उनकी इच्छा है कि पीएम मोदी मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री बनकर पीएम मोदी देश और बिहार का विकास करें। सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा गठबंधन पर कहा कि भाजपा से उनका संबंध पहले से था। कुछ समय के लिए गड़बड़ी हो गई थी, मगर अब गड़बड़ी नहीं होगी। अब वो भाजपा के साथ ही रहेंगे।
“नीतीश कुमार ने कहा, हम चाहते हैं कि NDA को बिहार में 40 सीटें मिले और देश में 400 सीटें जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बने। देश का विकास हो और बिहार का विकास हो। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही और आगे भी रहेंगे।”
RJD नौकरियों का भ्रम फैला रहा – नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ राजद भी नौकरियों को लेकर भ्रम फैला रहा है। ये लोग युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं। नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में काम किया है।उनकी सरकार के कार्यालय में 8 लाख नौकरियां दी गईं हैं। NDA सरकार बनने के बाद और अधिक नौकरियां दी जाएंगी। विधानसभा चुनाव से पहले कई बाहलियां होंगी।
आज लड़कियों की साक्षरता दर बढ़ी- नीतीश कुमार
एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में शिक्षा के स्तर को बेहतर बना दिया है। आज लड़कियों को भी उचित शिक्षा मिल रही है। लड़कियों कोअधिक से अधिक साक्षर बनाने के लिए उन्हें पोशाक, साईकिल, धनराशि देकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा आज देश भर में महिलाओं को एनडीए सरकार ने ही आरक्षण दिया है।
Also Read : PM Modi ने कहा “हमने मुफ्त राशन बांटा, वोट नहीं दिया तो नहीं होगा पुण्य”
कहीं चुनौती तो कहीं मुश्किल हालात (Bihar Lok Sabha Election)
लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election) के सातवें और अंतिम चरण (seventh phase voting) में बिहार में 8 सीटों पर चुनाव होना है। बिहार के नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा। इन आठ सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 50 से ज्यादा धनबल और 30 बाहुबली उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में पटना साहिब और कराकाट हॉट सीट हैं। पटना में बीजेपी के सामने एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के जीत हैट्रिक लगाने की चुनौती है। बक्सर, सासाराम और काराकाट में बिजेपी के लिए मुश्किल हालात बने हुए हैं।
24 मई को बिहार आएंगे पीएम मोदी (Bihar Lok Sabha Election)
सातवें चरण के मतदान से पहले 24 मई को पीएम मोदी (PM Modi in Bihar) बिहार में रैली करेंगे। पीएम मोदी काराकाट, पटना और बक्सर जनसभा कर एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए लोगों से अपील करेंगे। बिहार में चुनाव को एनडीए के समर्थन में करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक पूरी ताकत झोंक रहें हैं।
Also Read : पीएम मोदी ने यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर कही बड़ी बात