वोट चोरी पर अब चुप क्यों राहुल गांधी! अमित शाह ने कायदे से सुना दिया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के बीच वोट चोरी (Vote Theft Allegations) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी का राग अलापा था, लेकिन अब चुप क्यों हैं? क्या सबूत नहीं मिले, या सच सामने आ गया?” यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

अमित शाह का वार: झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश

अमित शाह ने राहुल गांधी के हालिया वोट चोरी के आरोपों को “झूठा नैरेटिव” करार दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसे गलत साबित किया। अब वे चुप हैं, क्योंकि सच सामने आ गया।” शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विपक्ष के “झूठे प्रचार” का जवाब दें। उन्होंने दावा किया कि एनडीए (BJP-JDU Alliance) बिहार में फिर से सरकार बनाने जा रही है।

राहुल गांधी का वोट चोरी का आरोप

राहुल गांधी ने पिछले महीनों में बिहार में चुनावी रोल से नाम हटाने के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि लाखों लोगों के वोट डिलीट किए जा रहे हैं, जिसे उन्होंने “भारत माता पर हमला” बताया था। चुनाव आयोग ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि नाम हटाने की प्रक्रिया नियमों के तहत हुई, और राहुल के दावों में कोई सबूत नहीं है। इसके बाद राहुल ने “वोट चोरी से आजादी” कैंपेन चलाया था, लेकिन हाल के दिनों में इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी चर्चा में है।

18 अक्टूबर 2025 तक बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने अपनी रणनीति फाइनल कर ली है। बीजेपी और जेडीयू (BJP-JDU Seat Sharing) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि एलजेपी (राम विलास) को 29, HAM को 6, और RLM को 6 सीटें मिली हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन (RJD-Congress Alliance) में सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बनी, जिसे एनडीए ने “असुरक्षा” का संकेत बताया। RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नामांकन दायर किया, लेकिन गठबंधन की देरी पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *