Bihar Election 2025 : बिहार में नीतीश कुमार की सीक्रेट मीटिंग, बंद कमरे में शाह बोले- ‘मैं भला कौन हूं सीएम बनाने वाला’

Bihar Election 2025 : बिहार में क्या चल रहा है…? ये सवाल बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूछा जाना लाजमी है। चूंकि बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों का बंटवारा भी हो चुका है। भाजपा ने सभी दलों को सीटों की संख्या से सहमत करा लिया है। लेकिन एक और बड़ा सवाल उठ रहा है कि बिहार में एनडीए का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? यह अब तक तय नहीं हुआ है। अब इस बीच शुक्रवार को जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह ने पटना में बंद कमरे में गुप्त बैठक की है। इस बैठक के बाद बिहार में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि नीतीश सीएम फेस को लेकर बात करने के लिए अमित शाह से मिले हैं।

बंद कमरे में अमित शाह से मिले नीतीश कुमार

गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को पटना पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से सीक्रेट मुलाकात की। इस बैठक की जानकारी खुद अमित शाह ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात हुई थी। इसके बाद जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि बिहार चुनाव में आगे की कैंपेनिंग रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अब समय कम है, इसलिए कई मुद्दों पर बातचीत हुई। एनडीए में कोई गड़बड़ी नहीं है। सबकुछ ठीक है। हमलोग एकजुट हैं। सीएम नीतीश कुमार ही चेहरा हैं।

अमित शाह ने बताया कौन होगा सीएम उम्मीदवार

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एनडीए के सीएम फेस के सवाल पर बताया कि यह निर्णय एनडीए के सभी सहयोगी दल आपसी सहमति से लेंगे। उन्होंने कहा, “मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। बिहार चुनाव के बाद जब सभी दल एकजुट होंगे विधायक दल के नेता बैठेंगे तो अपना नेता तय कर लेंगे।” अमित शाह ने आगे कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला विधायक दल के नेता आपस में बैठकर तय कर लेंगे।

सीएम उम्मीदवार पर जीतन राम मांझी बोले

वहीं, मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि यह पहले ही तय होना जाना चाहिए था कि अगर एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? जीतन राम मांझी ने कहा, “अमित शाह एनडीए के प्रमुख नेताओं में आते हैं। उनके किसी भी बयान को अधिकारिक ही माना जाएगा लेकिन मुझे लगता है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाना चाहिए था। ऐसे में की दुविधा नहीं रहती।”

अमित शाह से नीतीश कुमार क्यों मिले?

अब आपको ये भी बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह से नीतीश कुमार ने मुलाकात क्यों की? दरअसल, सोशल मीडिया पर अमित शाह ने एक पोस्ट किया था। जिसपर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ही लिखा कि अमित शाह के कहने का मतलब है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। कांग्रेस के बयान के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया पर ये क्लियर किया है कि वो कौन होते हैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाले। मगर अब बिहार में इस मामले में सियासत गर्मा गई है।

एनडीए में किसके खाते में कितनी सीटें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह सीटें दी गई हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को भी छह सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

यह भी पढ़े : Gujarat Cabinet Oath : गुजरात मंत्रीमंडल में हो गया बदलाव, भूपेंद्र सरकार में डिप्टी सीएम बने हर्ष सांघवी, देखें मंत्रियों की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *