Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपना दमखम झोंक रहें हैं। भले ही ये चुनाव इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच लड़ा जा रहा है, मगर मुख्य मुकाबला राजद और जेडीयू के बीच ही होता दिख रहा है। भाजपा और कांग्रेस महज़ सहयोगी की भूमिका में खड़ी दिखाई दे रही है। वहीं, बिहार का चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू के साथ-साथ जनसुराज और AIMIM भी चुनावी मैदान में हैं। बिहार में सबसे अधिक चर्चा कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की हो रही है। इस क्षेत्र में हर चुनाव में जीत बदलती रहती है।
कोचाधामन सीट पर हर बार बदलता है विधायक
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र 2008 में बना। इससे पहले यह किशनगंज का हिस्सा था। यह क्षेत्र 30 पंचायतों का है। अबतक हर चुनाव में यहां का चेहरा बदलता रहा है। कोचाधामन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं। यहां से राजनीति की शुरुआत बहुत पहले ही हो चुकी है। पूर्व मंत्री रफीक आलम और तस्लीम उद्दीन का भी कोचाधामन से मेल रहा है। ऐसे में ये विधानसभा सीट हर चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी रहती है। इस सीट पर सभी पार्टी के विधायक अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं।
2010 में राजद के अख्तरुल इमान जीते थे
साल 2010 में यहां पहली बार चुनाव हुआ। उस समय राजद के अख्तरुल इमान जीते। उनको 37376 वोट मिले, जबकि मुजाहिद आलम को 28351 वोट। अख्तरुल इमान ने मुजाहिद आलम को 9025 वोट से हराया।
2014 में जदयू के मुजाहिद आलम जीते थे
2014 में हुए उपचुनाव में जदयू के मुजाहिद आलम ने कांग्रेस के सादिक समदानी को 10238 वोट से हराया। उस वक्त अख्तरुल इमान जदयू में आ गए और किशनगंज से लोकसभा का चुनाव लड़े।
2015 में मुजाहिद आलम फिर से जदयू के टिकट पर विधायक चुने गए। उस समय जदयू महागठबंधन में था। मुजाहिद को 55929 वोट और AIMIM के अख्तरुल इमान को 37086 वोट मिले।
2015 में AIMIM के हाजी इजहार असफी जीते थे
2020 में AIMIM के हाजी इजहार असफी ने जदयू के मुजाहिद आलम को 36143 वोट से हराया। उस समय जदयू एनडीए का हिस्सा था। राजद उम्मीदवार शाहिद आलम तीसरे स्थान पर रहे। अभी हाजी इजहार असफी राजद के विधायक हैं।
हर दल में कई उम्मीदवार हैं। AIMIM में भी कई लोग टिकट के लिए तैयार हैं। यहां मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, इसलिए एनडीए शायद किसी मुस्लिम नेता को टिकट दे सकता है।
यह भी पढ़े : Jagannath Yatra Accident : कोलकाता में तीर्थयात्रियों की बस पलटी, एक की मौत व 10 घायल