यूपी। आगामी दिनों मनाए जाने वाले पर्व का असर ट्रेनों पर साफ देखा जा रहा है। सबसे ज्यादा बिहार को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ है। उसका कारण है कि इस महीने दीवाली का पर्व और फिर छठ पूजा होगी। बिहार में डाला छठ पर्व का बड़ा महत्व है और सुहागिन महिलाएं कठिन तपस्या करके सूर्य देव की उपासना करती है। यही वजह है कि देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार राज्य के रहवासी अपने ग्रह ग्राम पहुचने के लिए पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे है।
यात्रियों की बढ़ती भीढ़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार के लिए नियमित रूप से चलने वाली गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट, पूर्वांचल आदि जैसी ट्रेने फुल हो गई है और सभी ट्रेनों की सीटें बुक हो चुकी है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने अब दीवाली एवं छठ पर्व को देखते हुए 38 स्पेशल ट्रेन चलाने का निणर्य लिया है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प बन सकती हैं।
आनंद विहार से 18 ट्रेन चलेंगी
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आनंद विहार और दिल्ली के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर 18 ट्रेनें जबकि मुंबई के लिए आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा सियालदाह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता, नारंगी, हसनपुर के लिए भी ट्रेनें वाया गोरखपुर के रास्ते जाएंगी। दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बिहार के लिए जो ट्रने चलाई जाएंगी, उसमें से ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ खाली हैं। सीट रिजर्व कराकर सफर को आसान बना सकते हैं।
चल रही 122 स्पेशल ट्रेने
रेलवे प्रशासन के अनुसार पूर्वाेत्तर रेलवे में दशहरा पर्व से 122 स्पेशल ट्रेन चला रहा है। बताया जाता है कि उक्त ट्रेने छठ पूजा तक ट्रेने चलाई जाएगी, इन ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराकर यात्री अपनी यात्रा अच्छे से पूरी कर सकते है।