Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, इस हफ्ते के एविक्शन में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे दर्शक शॉक्ड ही रह जायेंगे। सबसे पहले हम आपको बता दें कि सुनने में आया है कि इस हफ्ते बिग बॉस में डबल एविक्शन होगा। वहीं अब पहले एविक्शन से जुड़ी ऐसी जानकारी मिली है कि दर्शकों के चेहरे का रंग उड़ जाएगा, दरअसल कहा जा रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस के मजबूत खिलाड़ी रजत दलाल घर से बाहर हो जाएंगे।
रजत दलाल होंगे बाहर
रजत दलाल बिग बॉस 18 के घर के मजबूत खिलाड़ी हैं, जनता उन्हें भरपूर सपोर्ट कर रही है, जिस तरह से जनता रजत दलाल को सपोर्ट कर रही है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि रजत दलाल बिग बॉस के टॉप 5 में जरूर शामिल होंगे, लेकिन मेकर्स ने रजत दलाल के साथ ऐसा गेम खेला कि इस हफ्ते वे नॉमिनेट हो गए, रजत दलाल के साथ श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे भी नॉमिनेट हैं।
वहीं अब बिग बॉस के घर में कुछ ऑडियंस आने वाली है, इस हफ्ते का एविक्शन घर में आए ऑडियंस के वोटों के आधार पर ही होगा। देखना होगा कि ऑडियंस रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे में किसे घर से बाहर का रास्ता दिखाती है। सोशल मीडिया पर कयास तो यह लगाया जा रहा है कि रजत दलाल ही इस वीक एविक्ट होंगे, क्योंकि ऐसी ही स्ट्रेटजी मेकर्स ने तब लगाई थी, जब उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 फेम लवकेश को बाहर करना था, क्योंकि जनता के वोटों के आधार पर लवकेश बाहर नहीं होते, ऐसा ही ठीक अब रजत दलाल के साथ हो रहा है, रजत के फैंस का तो यही मानना है कि मेकर्स ने जान बूझकर कर ऐसा किया है, क्योंकि वे रजत को बाहर निकालना चाहते हैं।