Pahalgam Attack : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है और उसने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। भारत के इस आक्रामक रुख से पाकिस्तान घबराया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है। नकवी ने कहा, ‘पाकिस्तान पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करता है और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करता है। हमें भारत की जांच पर भरोसा नहीं है।’ नकवी ने यह भी कहा, ‘पाकिस्तान निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग करेगा। गेंद अब भारत के पाले में है।’ पीटीवी के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
हाल ही में पाकिस्तान के पीएम ने दी थी धमकी। Pahalgam Attack
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान का पानी रोकने की हिम्मत न करे। अगर भारत पानी रोकता है तो पाकिस्तान की सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
पाकिस्तान के PM बोले अगर पानी रोका गया तो जवाब ताकतवर होगा | Pahalgam Attack
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा, ‘इस बारे में किसी को कोई गलती नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के साथ हैं। यह संदेश सभी को जोर से और स्पष्ट रूप से दिया जाना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेंगे।’
सिंधु नदी में अब या तो पानी बहेगा या उनका खून- बिलावल भुट्टो
इससे पहले, सखार में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘सिंधु नदी में अब या तो पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। मैं सिंधु नदी के पास खड़ा होकर साफ-साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस नदी से या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उस व्यक्ति का खून बहेगा जो हमारा हिस्सा छीनना चाहता है।’